जीएसआर को हराकर रामराज ऐकेडमी ने कब्जाई अंडर 13 ट्रॉफी
अंडर-13 सैफरॉन लीफ वरदान क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी ने रामराज क्रिकेट ऐकेडमी को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
देहरादून, जेएनएन। अंडर-13 सैफरॉन लीफ वरदान क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी ने रामराज क्रिकेट ऐकेडमी को 32 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला रामराज क्रिकेट ऐकेडमी और जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पहले खेलते हुए टीम ने आयुष प्रियदर्शी 52 व कमलेश की 18 रन की पारी के दम पर निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए। जीएसआर के लिए दक्ष ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी की टीम धीमी शुरुआत के चलते निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट गंवाकर 131 रन ही बना सकी और मुकाबले को 32 रनों से हार गई।
जीएसआर के लिए देवेश ने 26 व दक्ष ने 22 रन बनाए। टूर्नामेंट में रामराज के आयुष प्रियदर्शी को मैन ऑफ द मैच, चंद्रमोहन को मैन ऑफ द सीरीज, प्रमिल रावत को बेस्ट गेंदबाज व कमलेश रावत को बेस्ट विकेट कीपर चुना गया। जीएसआर के देवेश लांबा को बेस्ट बल्लेबाज व हर्षित नेगी को बेस्ट क्षेत्ररक्षक चुना गया।
समापन पर मुख्य अतिथि शिवालिक कॉलेज के वीसी अजय कुमार ने विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन धमेंद्र चौहान, महासचिव जावेद बट्ट, सोनू गुप्ता, आशुतोष ममगाई, गिरिधर शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
यश क्रिकेट ऐकेडमी 12 रन से जीती
उत्तराखंड अंडर-19 डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में यश क्रिकेट ऐकेडमी ने नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी को 12 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में यश क्रिकेट ऐकेडमी और नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यश क्रिकेट ऐकेडमी ने 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए। टीम के लिए राहुल ब्रावो ने 31, अभिषेक रावत ने 20 व अमन ने नाबाद 18 रन बनाए। नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी के लिए विनय पांडे ने पांच व हर्षित सेठी ने दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरेंद्र क्रिकेट ऐकेडमी की शुरुआत धीमी रही। जिसके चलते टीम निर्धारित 25 ओवर में टीम आठ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी और मुकाबले को 12 रन से हार गई। टीम के लिए हर्षित सेठी ने 35, अर्जुन व विनय ने 22-22 रन बनाए। यश क्रिकेट ऐकेडमी के लिए मोहित भारद्वाज ने चार विकेट चटकाए।
निंबस क्रिकेट ऐकेडमी 247 रन से जीती
चौथे उत्तराखंड (डेज) क्रिकेट लीग में निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपरनोवा क्रिकेट ऐकेडमी को 247 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में निंबस क्रिकेट ऐकेडमी और सुपरनोवा क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला खेला गया।
निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने अभिनव के नाबाद 98, आशीर्वाद के 93, आयुष 55 व अभिनव की 51 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 334 रन बनाए। सुपरनोवा के लिए आदित्य ने दो विकेट चटकाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवा क्रिकेट ऐकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चलते 30.3 ओवर में 87 रन ही बना सकी। टीम के लिए सचिन ने 28 व समीर ने 20 रन बनाए।
पहली पारी की बढ़त से बारू स्पोर्टस फाइनल में
सातवें हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल में बारू स्पोर्टस क्लब ने पहली पारी की बढ़त से आरआरपाल ऐकेडमी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
निंबस क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बारू स्पोर्टस व आरआर पाल ऐकेडमी के बीच चल रहे दो दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल खेला गया।
चार विकेट के नुकसान पर 17 रन से पारी को आगे बढ़ाने उतरी आरआर पाल ऐकेडमी की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 52.2 ओवर में कुल 85 रन पर सिमट गई। बारू स्पोर्टस ने पहली पारी में 59 रनों की बढ़त बनाई।
दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी बारू स्पोर्टस क्लब की टीम ने 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 68 रन बनाए। पहली पारी में बढ़त के चलते बारू स्पोर्टस क्लब ने मुकाबले को जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
यह भी पढ़ें: राव ऐकेडमी और रामराज ऐकेडमी ने जीते अपने मुकाबले
यह भी पढ़ें: सीएयू ने जारी किया कैलेंडर, 13 जून से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आगाज
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता के फिर से प्रयास शुरू, बीसीसीआइ की टीम पहुंचेगी दून
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।