Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राव ऐकेडमी और रामराज ऐकेडमी ने जीते अपने मुकाबले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 12 Jun 2019 01:06 PM (IST)

    चौथे उत्तराखंड क्रिकेट लीग में राव क्रिकेट ऐकेडमी ने पुरोहित ऐकेडमी को छह विकेट और रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने शुभम क्रिकेट ऐकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    राव ऐकेडमी और रामराज ऐकेडमी ने जीते अपने मुकाबले

    देहरादून, जेएनएन। चौथे उत्तराखंड (डेज) क्रिकेट लीग में राव क्रिकेट ऐकेडमी ने पुरोहित क्रिकेट ऐकेडमी को छह विकेट और रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने शुभम क्रिकेट ऐकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में पहला मुकाबला राव क्रिकेट ऐकेडमी और पुरोहित क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए पुरोहित क्रिकेट ऐकेडमी ने 31.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाए। टीम के लिए मनोज नेगी ने 21 और हरीश व अनय ने 15-15 रनों की पारी खेली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राव क्रिकेट ऐकेडमी ने सधी बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में ही 120 रन बनाकर मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया। टीम के लिए भानू प्रताप ने 54, धनकर रमोला ने 24 और गौरव नेगी ने 22 रनों की पारी खेली। 

    वहीं, रामराज ऐकेडमी में दूसरा मुकाबला रामराज क्रिकेट ऐकेडमी और शुभम क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। इसमें शुभम क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 35.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 182 रन बनाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामराज क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने 29.2 ओवर में 184 रन बनाकर मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया। टीम के लिए हितेश ने 57, राजेश ने 44 व भूपेश ने 34 रनों की पारी खेली।

    बारू स्पोर्टस की मजबूत पकड़

    सातवें हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल में बारू स्पोर्टस क्लब ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआरपाल ऐकेडमी ने 20 ओवर में 17 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं।

    सोनाक्षी स्पोर्टस की ओर से निंबस क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बारू स्पोर्टस व आरआर पाल ऐकेडमी के बीच दो दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें बारू स्पोर्टस क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आयुष देशवाल 40, सचिन 28 व विप्लव की 20 रनों की पारी के चलते 68 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाए। 

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआरपाल क्रिकेट ऐकेडमी ने खराब शुरुआत के चलते 20 ओवर में 17 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं। टीम को जीत के लिए बुधवार को 127 रनों की दरकार है।

    खिताब को भिड़ेंगे आरआरसीए और जीएसआर

    अंडर-13 सैफरॉन लीफ वरदान क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी में रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने लिटिल स्टार ऐकेडमी को आठ विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। डीबीसीए के मैदान पर नहीं पहुंचने से जीसएआर को फाइनल का टिकट मिला।

    पौंधा स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल लिटिल स्टार ऐकेडमी और रामराज क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। लिटिल स्टार ने पहले खेलते हुए आयुष की 50 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। 

    टीम के लिए आयुष ने 35 व रितेश ने 10 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रामराज क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने 26 ओवर में ही 142 रन बनाकर मुकाबले को आठ विकेट से जीत लिया। टीम के लिए कमलेश ने 53 व चंद्रमोहन ने 41 रनों की पारी खेली। 

    दूसरा सेमीफाइनल दीप बौंठियाल क्रिकेट ऐकेडमी और जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला जाना था, लेकिन दीप बौंठियाल क्रिकेट ऐकेडमी की टीम के मैदान पर नहीं पहुंचने पर जीएसआर को फाइनल का टिकट दिया गया।

    यह भी पढ़ें: सीएयू ने जारी किया कैलेंडर, 13 जून से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आगाज

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता के फिर से प्रयास शुरू, बीसीसीआइ की टीम पहुंचेगी दून

    यह भी पढ़ें: देवेश के नाबाद शतक से डीडीए ने बारू क्लब को सात विकेट से हराया

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप