Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएयू ने जारी किया कैलेंडर, 13 जून से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आगाज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 12 Jun 2019 10:47 AM (IST)

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अपने आगामी टूर्नामेंटों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत बालक व बालिकाओं की जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

    सीएयू ने जारी किया कैलेंडर, 13 जून से क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आगाज

    देहरादून, जेएनएन। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने अपने आगामी टूर्नामेंटों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के आधार पर प्रदेश में बालक-बालिकाओं की जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

    सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा ने बताया कि राज्य के जूनियर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा खेलने का अवसर प्रदान करने के लिए कैलेंडर में जूनियर क्रिकेट पर ज्यादा फोकस किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के अलावा क्वालीफाइड कोच व फिजियों की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैलेंडर के मुताबिक, 13 जून से इंटर डिस्ट्रिक्ट बालक अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन देहरादून व हल्द्वानी में होगा। इससे चयनित खिलाड़ियों का कैंप 20 जून से देहरादून में होगा। 20 जून से देहरादून व हल्द्वानी में इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर बालक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होगा, जबकि 22 जून से अंडर-16 बालक इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इससे चयनित खिलाड़ियों का कैंप 28 जून से नैनीताल में लगेगा। 

    18 जून से चमोली में बालिका अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट, 24 से हल्द्वानी में अंडर-19 और 26 जून से देहरादून व हल्द्वानी में अंडर-23 बालिका इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट होगा। इसके अलावा बालक अंडर-23 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 

    सभी टूर्नामेंट से चयनित खिलाड़ियों के विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। महिला टीम का चयन ट्रायल 13 से अखिल भारतीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड सीएयू की महिला टीम का चयन करने के लिए ओपन ट्रायल 13 व 14 जून को होने हैं। 

    सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ट्रायल आर्यन क्रिकेट ऐकेडमी में रखे गए हैं। इच्छुक खिलाड़ी तीन साल पुराना जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व दो फोटो के साथ आयोजन स्थल पहुंच सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता के फिर से प्रयास शुरू, बीसीसीआइ की टीम पहुंचेगी दून

    यह भी पढ़ें: देवेश के नाबाद शतक से डीडीए ने बारू क्लब को सात विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें: प्रशांत के दोहरे शतक से निंबस ऐकेडमी ने यश ऐकेडमी को 529 रन से हराया

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप