Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता के फिर से प्रयास शुरू, बीसीसीआइ की टीम पहुंचेगी दून

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2019 08:14 PM (IST)

    बीसीसीआइ की एफिलिएशन टीम देहरादून पहुंच कर 17 और 18 जून को राज्य की चारों एसोसिएशन के साथ बैठक कर उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता पर फैसला कर सकती है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता के फिर से प्रयास शुरू, बीसीसीआइ की टीम पहुंचेगी दून

    देहरादून, जेएनएन। जून माह उत्तराखंड क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। बीसीसीआइ की एफिलिएशन टीम देहरादून पहुंच कर 17 और 18 जून को राज्य की चारों एसोसिएशन के साथ बैठक कर मान्यता पर फैसला कर सकती है। इसके लिए बीसीसीआइ ने राज्य के चारों क्रिकेट संघों को मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है।

    लोढा कमेटी की सिफारिश पर उत्तराखंड की टीम यूसीसीसी के अंर्तगत पहली बार बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेलने के लिए मैदान पर तो उतरी, लेकिन उत्तराखंड राज्य को बीसीसीआइ से पूर्ण मान्यता नहीं मिली। अब उम्मीद है कि जल्द उत्तराखंड राज्य भी बीसीसीआइ की सूची में पूर्ण मान्यता के साथ शामिल होगा। 

    राज्य गठन के बाद से ही उत्तराखंड बीसीसीआइ से मान्यता पाने के लिए प्रयासरत है। राज्य की चारों एसोसिएशन के आपसी मतभेद के चलते राज्य को मान्यता नहीं मिल पाई। अब बीसीसीआइ के प्रयास को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता मिल जाएगी। 

    उत्तराखंड क्रिकेट को मान्यता देने के संबंध में बीसीसीआइ की एफिलिएशन टीम 17 व 18 जून को देहरादून पहुंच रही है। जहां वह राज्य की चारों एसोसिएशन के साथ बैठक कर मान्यता पर अपना फैसला सुना सकती है।

    फंस सकता है पेच

    उत्तराखंड की चारों एसोसिएशन मान्यता को लेकर अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं। इसके चलते पिछले 18 सालों से राज्य को मान्यता नहीं मिल पाई। अगर बैठक में भी सभी संघ एकजुट होने के बजाय एक-दूसरे की टांग खींचते रहे तो मौका हाथ से फिसल सकता है।

    विनोद राय पहले ही लगा चुके हैं फटकार

    एकजुट होकर मान्यता लेने की बात पर बीसीसीआइ सीओए विनोद राय राज्य की चारों एसोसिएशन को पहले ही फटकार लगा चुके हैं। 22 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक में बीसीसीआइ सीओए विनोद राय ने सभी एसोसिएशन को सख्त निर्देश दिए थे कि सभी एकजुट होकर नई एसोसिएशन बनाकर मान्यता के लिए आगे आएं। तभी बीसीसीआइ राज्य को मान्यता देगी।

    कमेटी का हो सकता है गठन

    बीसीसीआइ एफिलिएशन टीम व क्रिकेट संघों के बीच 17 व 18 जून को होने वाली बैठक में अगर चारों क्रिकेट संघ एकजुट होने पर सहमति नहीं बनाते हैं, तो एफिलिएशन टीम राज्य में क्रिकेट संचालन के लिए कमेटी का गठन भी कर सकती है। 

    इसके सभी सदस्य बीसीसीआइ खुद तय करेगी। बीसीसीआइ के इस कदम से कुर्सी के लालच में खड़े राज्य के चारों संघ खाली हाथ रह जाएंगे। बीसीसीआइ राजस्थान में कमेटी बनाकर क्रिकेट का संचालन कर रही है।

    यह भी पढ़ें: देवेश के नाबाद शतक से डीडीए ने बारू क्लब को सात विकेट से हराया

    यह भी पढ़ें: प्रशांत के दोहरे शतक से निंबस ऐकेडमी ने यश ऐकेडमी को 529 रन से हराया

    यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने दून स्टार को हराकर जीता उद्घाटन मुकाबला

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप