धोखाधड़ी से 28 लाख की ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
प्रेमनगर क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर 28 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रेमनगर पुलिस ने 28 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर उसने धोखाधड़ी की थी।
15 अगस्त 2016 को एसआइटी की ओर से थाना प्रेमनगर को भेजी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र के राज कालोनी निवासी मतलूब अहमद ने इसरार सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
पढ़ें-गई थी नोट बदलवाने, सड़क पर चली 21 कदम; लौटी तो लुटा बैठी..
आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसके साथ झाझरा स्थित एक जमीन का सौदा किया। इसके लिए 28,67,400 रुपये भी ले लिए, लेकिन जमीन नहीं दिलाई। इस पर पुलिस ने इसरार पुत्र यामिन निवासी चिम्मंवास थाना बेहट सहारनपुर और आमिर पुत्र मसीर निवासी रसूलपुर थाना कोतवाली देहात सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें- नकली रिवाल्वर से धमका रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।