Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शातिर ने चोरी के पैसों से बाइक खरीदी, दोस्‍तों की दी दावत

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Nov 2016 07:15 AM (IST)

    देहरादून पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इसने चोरी के पैसों से एक लाख से ज्‍यादा कीमत की बाइक खरीदी और कुछ पैसों से अपने दोस्‍तों को दावत भी दी।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: देहरादून में होण्डा शोरूम में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को 6 लाख 85 हजार 540 रूपये कैश व एक नई पल्सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के पैसों से बाइक खरीदी और कुछ रुपये दोस्तों को दावत में उड़ा दिए।
    होण्डा एक्टिवा शोरूम में अज्ञात चोर द्वारा कुछ रोज पहले रात के वक्त 8 लाख रूपये नगद चोरी कर लिये गये थे। जिस सम्बन्ध में शोरूम स्वामी अलक्षेन्द्र सिंह द्वारा थाना ऋषिकेश पर अज्ञांत चोर के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...
    पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त अजीत राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल ऋषिकेश द्वारा बताया कि वह पहले आटो गैलरी में काम करता था। जिस कारण उसे शोरूम, बॉस के आफिस व आने-जाने वाले रास्ते की पूरी जानकारी थी। धनतेरश के आस-पास उसने आटो गैलरी में काम छोड़ दिया था।

    पढ़ें-भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
    घटना के लगभग 4-5 दिन पूर्व से ही आरोपी ने चोरी करने का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के अगले दिन अजीत ने बैग को जंगल में छिपा दिया। उसमें से एक लाख व कुछ और रूपये अपनी जेब में रखे। आरोपी के मुताबिक आईडीपीएल स्थित बजाज शोरूम से एक नई बाजाज पल्सर एक लाख एक हजार रुपये में खरीदी। कुछ रूपये उसने अपने दोस्तों को दावत देने में उड़ा दिये थे।

    पढ़ें:-चोरी की दो कार के साथ काशीपुर पुलिस ने चार को दबोचा

    पढ़ें: सवा लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, चार तस्कर गिरफ्तार

    पढ़ें: हरिद्वार में नकली नोटों के साथ दो युवक गिरफ्तार