इस शातिर ने चोरी के पैसों से बाइक खरीदी, दोस्तों की दी दावत
देहरादून पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। इसने चोरी के पैसों से एक लाख से ज्यादा कीमत की बाइक खरीदी और कुछ पैसों से अपने दोस्तों को दावत भी दी।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: देहरादून में होण्डा शोरूम में चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को 6 लाख 85 हजार 540 रूपये कैश व एक नई पल्सर मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के पैसों से बाइक खरीदी और कुछ रुपये दोस्तों को दावत में उड़ा दिए।
होण्डा एक्टिवा शोरूम में अज्ञात चोर द्वारा कुछ रोज पहले रात के वक्त 8 लाख रूपये नगद चोरी कर लिये गये थे। जिस सम्बन्ध में शोरूम स्वामी अलक्षेन्द्र सिंह द्वारा थाना ऋषिकेश पर अज्ञांत चोर के विरूद्ध चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
पढ़ें: दसवीं के छात्र ने मां के खाते से उड़ाए 4.70 लाख, दोस्तों के लिए खरीदी...
पूछताछ पर पकड़े गये अभियुक्त अजीत राजभर पुत्र देवनाथ राजभर निवासी कृष्णानगर कालोनी आईडीपीएल ऋषिकेश द्वारा बताया कि वह पहले आटो गैलरी में काम करता था। जिस कारण उसे शोरूम, बॉस के आफिस व आने-जाने वाले रास्ते की पूरी जानकारी थी। धनतेरश के आस-पास उसने आटो गैलरी में काम छोड़ दिया था।
पढ़ें-भालू की पित्त के साथ युवक गिरफ्तार, ऐसे करता था शिकार
घटना के लगभग 4-5 दिन पूर्व से ही आरोपी ने चोरी करने का प्लान बनाया और घटना को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के अगले दिन अजीत ने बैग को जंगल में छिपा दिया। उसमें से एक लाख व कुछ और रूपये अपनी जेब में रखे। आरोपी के मुताबिक आईडीपीएल स्थित बजाज शोरूम से एक नई बाजाज पल्सर एक लाख एक हजार रुपये में खरीदी। कुछ रूपये उसने अपने दोस्तों को दावत देने में उड़ा दिये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।