इंतजार खत्म नीट के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए खासियत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित की जाने वाले नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आगामी सात मई को परीक्षा होगी।
देहरादून, [जेएनएन]: देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल-डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस-बीडीएस सीट के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित की जाने वाले नेशनल एलीजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आगामी सात मई को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मेडिकल फील्ड में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए नीट पहली सीढ़ी है। नीट का आयोजन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) करता है। इसके जरिये ही किसी निजी या सरकारी या डीम्ड कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है।
यह भी पढ़ें: जेईई मेंस प्रवेश पत्र के लिए 12वीं का रोल नंबर जरूरी
सामान्य तौर पर आवेदन प्रक्रिया दिसंबर मध्य तक शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार छात्रों को काफी इंतजार करना पड़ा। नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय की गई है। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें: नेट की आंसर-की मार्च में होगी जारी, ऐसे करें चैलेंज
इस बार नीट में एक नया नियम लागू किया गया है। जिसके तहत अभ्यर्थियों को नीट पास करने के लिए केवल तीन ही मौके मिलेंगे। जेईई की तर्ज पर ही नीट में भी आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। केवल जम्मू-कश्मीर, असम व मेघालय के छात्रों को छूट प्रदान की गई है। एनआरआइ व विदेशी छात्रों को अपना पासपोर्ट नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।
यह भी पढ़ें: एम्स में एमबीबीएस की सीटें बढ़ी, पैटर्न भी बदला
कैशलेस हुआ फीस पेमेंट
अभ्यर्थी को शुल्क अदायगी के लिए इस बार कई विकल्प दिए गए हैं। फीस वसूली को कैशलेस बना दिया गया है। छात्र डेबिट-क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, यूपीआइ व ई वॉलेट के जरिये शुल्क अदा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी पीजी की सीटें
कॉमन सर्विस सेंटर की लें मदद
छात्रों को फार्म भरने में किसी तरह की दिक्कत है तो वह कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ले सकते हैं। उनकी मदद के लिए ही सीबीएसई ने यह व्यवस्था भी की है। जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जेईई की प्रवेश प्रक्रिया में अब नहीं होगा व्यवधान
महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा की तिथि: सात मई
ऑनलाइन आवेदन: 31 जनवरी से एक मार्च की मध्यरात्री तक।
फीस जमा करने की तिथि: एक मार्च मध्यरात्री तक।
शुल्क
सामान्य-ओबीसी-1400 रुपये
एससी-एसटी व दिव्यांग-750 रुपये
यह भी पढ़ें: एक ऐसा स्कूल जो बच्चों से नहीं लेता फीस, स्वयं वहन करता पढ़ाई खर्च
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।