Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निंबस ऐकेडमी ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हराकर जीता एरीना कप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 01:51 PM (IST)

    निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को चार रन से हराकर देहरादून एरीना कप अंडर-14 क्रि केट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

    निंबस ऐकेडमी ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हराकर जीता एरीना कप

    देहरादून, जेएनएन। निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को चार रन से हराकर देहरादून एरीना कप अंडर-14 क्रि केट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 

    राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में निंबस क्रिकेट ऐकेडमी और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बीच फाइनल खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने 33.3 ओवर में 103 रन बनाए। टीम की ओर से देवेश ने 21, पारितोष ने 26 व ध्रुव ने नाबाद 14 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के लिए विनय कापड़ी व आयुष प्रियदर्शी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। उधर, जवाब में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल की टीम 34.1 ओवर में 99 रन बनाकर आउट हो गई। आदित्य ने 10, समर्थ ने 34 व दक्ष ने 16 रन का योगदान टीम के लिए दिया। 

    निंबस की ओर से मो. फरहान ने पांच व ध्रुव ने तीन विकेट झटके। निंबस के मो. फरहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन पर मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त जीएसटी देहरादून डिविजन एएन हक ने पुरस्कार वितरित किए। 

    इस दौरान देहरादून एरीना के महाप्रबंधक शैलेंद्र गैरोला, बीसीसीआइ लेवल वन कोच रवि नेगी, मीडिया प्रभारी मानव भंडारी, पंकज भट्ट, गौरव मेहरा समेत अन्य मौजूद रहे।

    सलाउद्दीन बट्ट मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 से

    उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में सलाउद्दीन बट्ट मेमोरियल एसईसी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 30 जून तक दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड में होगा। मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डीएस मान ने ट्रॉफी आ अनावरण किया। 

    एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट ने बताया कि टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में चार टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। लीग मैच 30-30 ओवर और फाइनल 40-40 ओवर का खेला जाएगा। इस दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिधर शर्मा, मीडिया समन्वयक आशुतोष ममगाईं, अमित ठाकुर आदि मौजूद रहे।

    उत्तराखंड पुलिस बना ए डिविजन का विजेता

    देहरादून: 72वीं जिला किक्रेट लीग ए डिविजन का खिताब उत्तराखंड पुलिस के नाम रहा। फाइनल में उत्तराखंड पुलिस ने महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स ऐकेडमी को 14 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में को उत्तराखंड पुलिस व महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स ऐकेडमी के बीच ए डिविजन का फाइनल मैच खेला गया। 

    पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड पुलिस ने निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट खोकर 266 रन बनाए। टीम की ओर से आशीष जोशी ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 108 रन बनाए। इसके अतिरिक्त योगेंद्र ने 19, मनीष चौधरी ने 41, धनराज शर्मा ने 54 रन बनाए। महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स ऐकेडमी के लिए जगमोहन नगरकोटी व सन्नी कश्यप ने दो-दो विकेट चटकाए।

    उधर, 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स ऐकेडमी की टीम 43.4 ओवर में 242 रन बनाकर आउट हो गई। टीम की ओर से विशाल कश्यप ने 79, फतह राणा ने 32, प्रशात चौहान ने 24, परमवीर ने 15, अंकित चौधरी ने 28 व प्रदीप चमोली ने नाबाद 16 रन की पारी खेली।

    उत्तराखंड पुलिस के लिए जितेंद्र व अर्जुन चौहान ने तीन-तीन और धनराज शर्मा ने दो विकेट झटके। राव क्रिकेट ऐकेडमी के भानुप्रताप को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, उत्तराखंड पुलिस के आशीष जोशी को बेस्ट बैट्समैन और द्रोणा इलेवन के गौरव को बेस्ट बॉलर चुना गया। 

    समापन पर मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव पीसी वर्मा, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, कोषाध्यक्ष धीरज खरे, सह सचिव अनिल डोभाल, संजय गुसाईं, अवनीश वर्मा, सुनील चौहान, अर्जुन नेगी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को पांच रन से हराकर जीती स्टेट चैंपियनशिप

    यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने जीता सी डिवीजन का खिताब

    यह भी पढ़ें: बागेश्वर ने स्पोर्टस ऐकेडमी को 55 रन से हराया, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप