देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को पांच रन से हराकर जीती स्टेट चैंपियनशिप
यूसीए-एसबीपीएस अंडर-16 इंटर-डिस्ट्रिक्ट स्टेट चैंपियनशिप 2019 में देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को कांटे के मुकाबले में पांच रनों से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
ऋषिकेश, जेएनएन। उत्तराचंल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के सहयोग से आयोजित यूसीए-एसबीपीएस अंडर-16 (इंटर-डिस्ट्रिक्ट) स्टेट चैंपियनशिप 2019 में देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को कांटे के मुकाबले में पांच रनों से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित प्रतियोगिता में देहरादून डिस्ट्रिक्ट ब्लू व देहरादून डिस्ट्रिक्ट रेड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। देहरादून डिस्ट्रिक्ट रेड ने टॉस जीतकर देहरादून डिस्ट्रिक्ट ब्लू को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून डिस्ट्रिक्ट ब्लू ने 32 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। इसमें पूर्वांश ध्रुव ने शानदार 82, अभिषेक बड़थ्वाल ने 28, व राहुल ध्यानी ने तेज 20 रनों नाबाद की पारी खेली। गेंदबाजी में देहरादून रेड से कन्हैया भटट् व गोविंद पंवार ने 3-3 विकेट व अमित चौहान ने एक विकेट लिया।
194 रन का पीछा करने उतरी देहरादून डिस्ट्रिक्ट रेड की पूरी टीम 32 ओवरों में आठ विकेट पर मात्र 188 रन ही बना सकी। देहरादून डिस्ट्रिक्ट रेड की टीम से बल्लेबाजी में गोविंद पंवार सर्वाधिक 46 रन व युवराज सिंह ने 42 रन व असहर खान ने 23 व गुरप्रीत ने 21 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में देहरादून डिस्ट्रिक्ट ब्लू से राहुल ध्यानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 34 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए।
इसके अलावा हर्ष कांबोज ने एक विकेट लिया। देहरादून ब्लू ने देहरादून रेड को पांच रनों से हराकर स्टेट चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में राहुल ध्यानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। चैंपियनशिप में 282 रन बनाने वाले युवराज खारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, 17 विकेट लेने वाले राहुल ध्यानी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, पूर्वांश ध्रुव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी के अध्यक्ष अनंत वर्मा व यूसीए के सचिव चंद्रकांत आर्य ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को चैंपियनशिप ट्राफी, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। मौके पर राजेंद्र डोगरा, अजय वर्मा, सुशील बाली, मिरगेंद्र चौहान, विनय शर्मा, अजय वैध, मुकेश भंडारी, डोईवाला क्रिकेट सोसाइटी सचिव अमित गोयल, तरूण कूमार, अनिल वर्मा, विजय जखमोला, प्रमोद बोरा, विजय बख्शी, गौरव गोयल, अमनदीप सिंह, रोहन व विपिन आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: दून डिफेंस ऐकेडमी ने जीता सी डिवीजन का खिताब
यह भी पढ़ें: बागेश्वर ने स्पोर्टस ऐकेडमी को 55 रन से हराया, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें
यह भी पढ़ें: तनुष ऐकेडमी और टीम बागेश्वर ने जीते मुकाबले, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें Dehradun News
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।