बागेश्वर ने स्पोर्टस ऐकेडमी को 55 रन से हराया, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें
चौथे उत्तराखंड डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में बागेश्वर ने स्पोट्र्स ऐकेडमी ब्ल्यू को 55 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
देहरादून, जेएनएन। चौथे उत्तराखंड डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में बागेश्वर ने स्पोट्र्स ऐकेडमी ब्ल्यू को 55 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में बागेश्वर और स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू के बीच मैच हुआ।
स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए बागेश्वर को आमंत्रित किया। बागेश्वर ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। टीम के लिए हैरी ने 58, प्रदीप व मनोज ने 33 व अभिषेक ने 28 रन बनाए। स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू के लिए जगमोहन व शोभित ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टस ऐकेडमी ब्ल्यू की टीम कमजोर शुरुआत के चलते 39.1 ओवर में 165 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए शोभित ने 34, अंकित ने 28 व सूरज ने 21 रन बनाए। बागेश्वर के लिए अजय ने तीन, प्रदीप व नीरज ने दो-दो विकेट लिए।
माही क्रिकेट ऐकेडमी की 27 रन से जीत
उत्तराखंड डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 में माही क्रिकेट ऐकेडमी ने तनुष क्रिकेट ऐकेडमी को 27 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। दून क्रिकेट ग्राउंड पर तनुष क्रिकेट ऐकेडमी और माही क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मुकाबला हुआ।
इसमें माही क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए टीम ने 34.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 180 रन बनाए। टीम के लिए प्रथम शर्मा ने 82 व ललित कुमार ने 23 रनों की पारी खेली। तनुष ऐकेडमी के लिए आयुष देवरानी ने पांच, पुलकित ने तीन व केशव ने दो विकेट झटके।
जवाब में खेलने उतरी तनुष क्रिकेट ऐकेडमी की टीम को केशव 44 व शिवांश 23 ने सधी शुरुआत दिलाई। इसके बाद निरंतर विकेट पतन के चलते टीम 32.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। टीम के लिए नवीन ने 21 व प्रवीण ने 19 रन बनाए। माही क्रिकेट ऐकेडमी के लिए शक्ति सिंह ने चार व मृदुल ने दो विकेट चटकाए।
हल्द्वानी व हाईलैंडर ने जीते मुकाबले
कांति देवी मेमोरियल स्टेट महिला वरदान चैंपियन ट्राफी में हल्द्वानी ने बीडीएम मेरठ को दस विकेट और हाइलैंडर ने हरियाणा को सौ रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बीडीएम मेरठ व हल्द्वानी के बीच मुकाबला हुआ। बीडीएम मेरठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 76 रन बनाए। टीम के लिए नेहा ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हल्द्वानी की टीम ने 12.5 ओवर में ही 78 रन बनाकर मुकाबले को दस विकेट से जीत लिया। टीम के लिए नीलम ने 36 व प्रवीण ने 30 रन बनाए। दूसरा मुकाबला हाइलैंडर व हरियाणा के बीच खेला गया। इसमें हाइलैंडर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 141 रन बनाए।
टीम के लिए मेघा ने 57 व रीना ने 23 रन बनाए। हरियाणा के लिए रितिका व मंजू ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 41 रन ही बना सकी। टीम के लिए उत्कर्ष ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। हाइलैंडर के लिए रीना ने तीन व सपना ने दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: तनुष ऐकेडमी और टीम बागेश्वर ने जीते मुकाबले, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें Dehradun News
यह भी पढ़ें: देहरादून रेड ने जीता इंटर डिस्ट्रिक्ट का खिताब Dehradun News
यह भी पढ़ें: अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में देहरादून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।