Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नव वर्ष पर उत्तराखंड की वादियां कर रही हैं आकर्षित, चकराता उमड़े पर्यटक; बस बर्फबारी का हैं इंतजार

    Updated: Sun, 28 Dec 2025 04:56 PM (IST)

    नए साल का जश्न मनाने के लिए चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। लगभग 90 प्रतिशत होटल, होमस्टे और रिजार्ट भरे हुए हैं। जिससे स्थानीय पर्यटन व्यव ...और पढ़ें

    Hero Image

    चकराता में सैलानियों के उमड़ने से छावनी बाजार में बढ़ी रौनक। जागरण 

    संवाद सूत्र, जागरण : चकराता : नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वीकेंड और नव वर्ष के उत्सव के लिए देश भर से बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता पहुंचे हैं। इन पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्थानीय व्यापारी भी खुशी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता होटल एसोसिएशन के दिगंबर चौहान ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 90 प्रतिशत होटल, होमस्टे और रिजार्ट फुल हो चुके हैं, जिससे पर्यटन व्यवसाय को मजबूती मिली है। हालांकि, छावनी बाजार में सीमित पार्किंग की समस्या के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    Chakrata Doon


    चकराता की खूबसूरत वादियां, देवदार और चीड़ के घने जंगल, ठंडी हवा और बर्फीली चोटियां सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। यहां आने वाले पर्यटक टाइगर फाल, लोखंडी, कोटी कानासर, देववन, चिलमिरी टाप, रामताल गार्डन और मोहिला टाप जैसे प्रमुख स्थलों का आनंद ले रहे हैं।

    Tourist in chakrata

    सुबह के समय चिलमिरी टाप से उगते सूरज का दृश्य और दोपहर में चंद्राकर क्षेत्र में हिमालय की पहाड़ियों के अद्भुत नजारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। टाइगर फाल में गिरते झरने की खूबसूरती और मोहिला टाप के बुग्याल पर्यटकों को भा रहे हैं।

    Tourist  car

    यह भी पढ़ें- नव वर्ष के जश्न और बर्फबारी की आस को लेकर उत्तराखंड उमड़े सैलानी, औली में लगा पर्यटकों के वाहनों का रेला

    यह भी पढ़ें- दो दिन की छुट्टी व विंटरलाइन कार्निवाल के चलते मसूरी उमड़े पर्यटक, मालरोड देर रात तक रही गुलजार

    यह भी पढ़ें- थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू, नैनीताल उमड़े पर्यटक; एंट्री प्वाइंट पर लगी वाहनों की लंबी कतार