Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    थर्टी फर्स्ट व न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू, नैनीताल उमड़े पर्यटक; एंट्री प्वाइंट पर लगी वाहनों की लंबी कतार

    Updated: Sat, 27 Dec 2025 11:59 PM (IST)

    क्रिसमस के बाद नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे पर्यटन स्थल गुलजार हो गए हैं। विशेष यातायात योजना के बावजूद, प्रवेश द्वारों पर वा ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, नैनीताल: क्रिसमस के बाद वीकेंड पर शहर का पर्यटन कारोबार चल पड़ा है। पर्यटकों की बंपर आमद से शहर सहित आसपास के पर्यटन स्थल गुलजार हो गए। विशेष यातायात प्लान लागू होने से शहर की सड़कें तो जाम मुक्त रही, लेकिन एंट्री प्वाइंटों पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां प्रतीक्षालय व शटल सेवा के वाहन देरी से पहुंचने के कारण पर्यटकों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। कारोबारी नये साल तक इसी तरह कारोबार होने की उम्मीद जता रहे है। क्रिसमस के दिन से ही शहर में पर्यटकों की आमद शुरू हो गई थी जो शनिवार शाम तक बनी रही।

    tourist in nainital

    पर्यटकों ने हिमालय दर्शन, बॉटनिकल गार्डन, केव गार्डन, वाटरफॉल, बारापत्थर घोड़ा स्टेंड, स्नोव्यू, चिड़ियाघर क्षेत्रों में जमकर चहलकदमी की। नैनी झील में सुबह से शाम तक नौकायन करने वाले पर्यटकों का तांता लगा रहा। देर शाम पंत पार्क, तिब्बती बाजार व मालरोड में गर्म कपड़ों के साथ ही पर्यटक नैनीताल की यादों से जुड़ा सामान खरीदते नजर आए।

    nainital news (1)

    अधिकांश होटल-गेस्ट हाउस पैक

    शहर में शनिवार शाम तक डेढ़ हजार वाहनों के साथ ही शटल सेवा से दस हजार से अधिक पर्यटक शहर पहुंचे। जिसके चलते देर शाम तक शहर के अधिकांश होटल फुल हो गए। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि रविवार को छोड़ थर्टी फर्स्ट को दो दिन शेष है। जिस कारण नये साल तक पर्यटकों की आमद इसी तरह बनी रहने की उम्मीद है। थर्टी फर्स्ट पर अधिकांश होटलों में 50 प्रतिशत से अधिक कमरे एडवांस बुक है।

    traffice jam

    एंट्री प्वाइंट तक ही पहुंचे पर्यटक वाहन

    पर्यटकों की आमद से पुलिस ने सुबह ही विशेष यातायात प्लान लागू कर दिया। भवाली रोड से आने वाले पर्यटकों को वाया ज्योलीकोट नंबर एक बैंड होते हुए रुसी दो तक भेजा गया जबकि कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को नारायण नगर पार्किंग में पार्क करवाया गया।

    पार्किंग वाले होटलाें में एडवांस बुकिंग कर आने वाले पर्यटक वाहनों को ही एंट्री मिली। दोनों ही स्थानों से अन्य पर्यटकों को शटल सेवा से शहर तक भेजा गया। जिस कारण हल्द्वानी व कालाढूंगी रोड में वाहनों की कई किमी लंबी कतार लगी रही। जाम से जूझते हुए शहर में एंट्री पाने को कई पर्यटक पुलिस से तनातनी भी करते नजर आए।

    vaccation tour

    एंट्री प्वाइंट पर सुविधाओं का टोटा

    क्रिसमस से थर्टी फर्स्ट तक एंट्री प्वाइंट को सुविधा सम्पन्न बनाने को लेकर अधिकारियों ने दावे तो खूब किये, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की भी कमी नजर आई। शनिवार दोपहर वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद हल्द्वानी मार्ग में वाहनों की कई किमी लंबी कतार लगी रही तो पर्यटकों को शटल सेवा के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ा। प्रतिक्षालय व बैंठने के लिए कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण पर्यटक घंटो सड़क पर खड़े होकर शटल वाहन का इंतजार करते नजर आए।

    ड्रोन से निगरानी करती दिखी पुलिस

    थर्टी फर्स्ट तक बंपर रहने वाले पर्यटक कारोबार में जाम बड़ी समस्या बनता दिख रहा है। पुलिस ने जाम व पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ड्रोन से निगरानी करवाई। कैंची धाम, रूसी बाइपास, भवाली सेनिटोरिम क्षेत्र में ड्रोन के जरिये जाम की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही एसपी जगदीश चंद्र ने नैनीताल से खैरना, भवाली व एंट्री प्वाइंटों का निरीक्षण कर जाम व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

    यहां पहुंचे इतने पर्यटक

    • चिड़ियाघर- 1082
    • बॉटनिकल गार्डन- 339
    • वाटरफॉल- 1023

    यह भी पढ़ें- नव वर्ष के जश्न और बर्फबारी की आस को लेकर उत्तराखंड उमड़े सैलानी, औली में लगा पर्यटकों के वाहनों का रेला

    यह भी पढ़ें- थर्टी फस्ट के जश्न के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे सैलानी, चकराता में 75 प्रतिशत होटल व होमस्टे बुक; पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार