उत्तराखंड के चार शहरों में होगी जेईई मेंस की परीक्षा
सीबीएसई देशभर में विभिन्न राज्यों के 113 शहरों में जेईई मेंस का आयोजन करेगी। उत्तराखंड में परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की और हरिद्वार शहर में केंद्र बनाए गए हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: देशभर के एनआइटी, ट्रिपल आइटी, सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस समेत देश के तमाम प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस) के लिए राज्य के चार शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। सीबीएसई ने देशभर के परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। सूची के मुताबिक उत्तराखंड के चारों शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आइआइटी में प्रवेश की पहली सीढ़ी और देशभर की एनआइटी, ट्रिपल आइटी और सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में इंजीनियरिंग की सीटों पर प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस-2017) के तहत ऑफलाइन परीक्षा दो अप्रैल को होगी।
पढ़ें-झटका: कम हो सकती हैं उत्तराखंड में इंजीनियरिंग की सीटें
जबकि, ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुनने वाले छात्र 08 और 09 अप्रैल को परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई ने परीक्षा को लेकर जेईई मेंस 2017 की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी पहले से ही अपलोड कर दी है। सफल होने वाले छात्रों की कॉमन मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके आधार पर संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
पढ़ें-एम्स में दाखिले की परीक्षा 28 मई को, जानिए पूरा शेड्यूल
गौरतलब है कि जेईई मेंस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में परीक्षा होती है। इस बार भी दोनों मोड में परीक्षा होगी। उत्तराखंड में दोनों माध्यमों में परीक्षा के लिए देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की और हरिद्वार शहर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीबीएसई देशभर में विभिन्न राज्यों के 113 शहरों में जेईई मेंस का आयोजन करेगी।
पढ़ें: उत्तराखंडः बोर्ड परीक्षा को चुनाव आयोग से लेनी होगी अनुमति
अचीवर्स क्लासेज के प्रबंध निदेशक मनु पंत के अनुसार सीबीएसई ने हाल ही में आवेदन की तिथि बढ़ाई है। इससे सीधे तौर पर आवेदन से चूके छात्रों को फायदा होगा। परीक्षा केद्रों की जानकारी वेबसाइट पर पहले से अपलोड करने के पीछे बोर्ड का मकसद है कि छात्र अपनी सुविधा के मुताबिक केंद्र का चुनाव कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।