एक करोड़ से अधिक जमा करने पर 200 खाताधारकों को नोटिस
आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद खातों में पुराने नोटों से जमा की गई राशि की जांच आयकर विभाग ने तेज कर दी है। विभाग ने एक करोड से अधिक राशि जमा करने वाले 200 खातााधारकों को नोटिस भेजे।
देहरादून, [सुमन सेमवाल]: आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद खातों में पुराने नोटों से जमा की गई राशि की जांच आयकर विभाग ने तेज कर दी है। विभाग की नजर बड़ी जमा राशि पर है और अब तक की जांच में अधिकारियों को उत्तराखंड के 200 खातों में एक करोड़ रुपये से अधिक की जमा की जानकारी मिल चुकी है। इन सभी खाताधारकों को आयकर विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिए हैं।
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग को इन खातों में जमा राशि का ब्योरा बैंकों से एक्सेलशीट में प्राप्त हुआ है। लिहाजा, इन खाताधारकों का प्रोफाइल अभी विभाग को नहीं मिल पाया है। वहीं, जनधन खातों में जमा बड़ी राशि के 255 से अधिक मामले अब तक संज्ञान में आ चुके हैं। इन खाताधारकों को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं। यानी अब तक विभाग 455 से अधिक नोटिस जारी कर चुका है।
पढ़ें-ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद ही बैंक प्रबंधन ने दिए रुपये
कई ऐसे जनधन खातों की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जिनमें 10 लाख रुपये से अधिक राशि जमा की गई। जांच के दायरे में लिए गए अधिकतर जनधन खातों में एक लाख रुपये से अधिक रुपये जमा किए गए हैं। दो ऐसे खाते भी मिले हैं, जिसमें क्रमश 60 और 25 लाख रुपये जमा किए गए हैं। ये दोनों खाते दून की दो अलग-अलग बैंक शाखा के हैं।
पढ़ें-वेतन मिला न पेंशन, बटुआ खाली; अभी दो दिन और इंतजार
आयकर के समक्ष पेश होने की मनाही
आयकर विभाग ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि जमा राशि का ब्योरा देने के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अभी जमा की गई रकम का स्रोत बताने के प्रमाण भेजने होंगे। जरूरत पड़ने पर विभाग उन्हें खुद बुला लेगा।
पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार
एक जनवरी के बाद जांच तेज
आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार के मुताबिक रोजाना की कार्रवाई की जानकारी केंद्र को दी जा रही है। साथ ही वहां से मिलने वाले निर्देशों का पालन किया जा रहा है। फिलहाल विभाग का ध्यान नोटिस जारी करने पर है और एक जनवरी के बाद जांच की गति बढ़ाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।