Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 02:30 AM (IST)

    अठूरवाला अंडर-14 बालक फुटबाल कप में देहरादून फुटबाल ऐकेडमी (डीएफए) ने हरिद्वार व ऋषिकेश की टीम को शिकस्त दी।

    देहरादून, [जेएनएन]: अठूरवाला अंडर-14 बालक फुटबाल कप में देहरादून फुटबाल ऐकेडमी (डीएफए) ने हरिद्वार व ऋषिकेश की टीम को शिकस्त दी।

    अठूरवाला में चल रही प्रतियोगिता में पहला मुकाबला डीएफए व हरिद्वार एफसी के बीच खेला गया। डीएफए ने अमृत थापा के पांचवें, अभिषेक नेगी के 12वें व विकल थापा के 40वें मिनट में गोल के दम पर 3-0 से मुकाबला अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-अतुल के हरफनमौला खेल से जीता यूनिटी क्रिकेट क्लब

    दूसरा मुकाबला हरिद्वार पीएसी एफसी व एसजीआरआर ब्वॉयज के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार पीएसी एफसी ने 1-0 से मैच जीत लिया। हरिद्वार की ओर से निर्णायक गोल पुष्पेंद्र ने किया।

    पढ़ें-बॉक्सिंग में नैनीताल और देहरादून बना चैंपियन

    तीसरे मुकाबले में एफसीबी एफसी ने हरिद्वार पीएसी एफसी को 3-0 से हराया। टीम की ओर से दीप 15वें, सौरव सजवाण 20वें व रजत पुंडीर ने 35वें मिनट में गोल किया।

    पढ़ें-केकेआर कांडा ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मुकाबला

    आखिरी मुकाबला डीएफए व ऋषिकेश एफसी के बीच खेला गया। इसमें डीएफए ने विकल थापा 15वें, अमृत थापा 20वें व नवीन भंडारी के 45वें मिनट में किए गोल के दम पर मुकाबला 3-0 से अपने नाम लिया।

    पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब

    पढ़ें-अल्मोड़ा के पपरसली में बिछी शतरंज की बिसात