आरबीआइ व केंद्र सरकार के खिलाफ सहकारी बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सहकारी बैंकों में पुराने नोट स्वीकारने से रोकने के आरबीआइ के निर्देशों के विरोध में सहकारी बैंकों के कर्मियों ने प्रदर्शन किया।
देहरादून, [जेएनएन]: सहकारी बैंकों में पुराने नोट स्वीकारने से रोके जाने के आरबीआई के निर्देशों के विरोध में सूबे के सभी सहकारी बैंकों में हड़ताल रही। जिला सहकारी बैंक मुख्यालय में कर्मचारियों ने आरबीआई व केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस निर्णय से सहकारी बैंक की साख पर बट्टा लगा है। इस निर्णय से किसानों और आम जनता को परेशानी हो रही है। बैंक के ग्राहक दूसरी जगह खता खुलवा रहे।
पढ़ें: दो हजार का 'R' वाला नोट असली या नकली, आरबीआइ ने कहा ये
सहकारी बैंकों के साथ हो रहा भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान कोआपरेटिव बैंक एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री केएस चौबे, सीबीएस एसोसिएशन के महामंत्री विरेंद्रपाल सिंह बिष्ट, राकेश उपाधयाय, डीएस नेगी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।