Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शटर खुला रखिए, पैसा ही नहीं दूसरे भी काम करने हैं एटीएम से

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 06:45 AM (IST)

    राशि नहीं है तो बैंक का कुप्रबंधन एटीएम का शटर डाउन कर रहा है। ऐसे में लोग एटीएम के जरिये बैंक की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: एटीएम सिर्फ नकदी निकालने तक सीमित नहीं है। बल्कि इससे दूसरे खाते में धनराशि ट्रांसफर भी की जा सकती है और अपने खाते की जानकारी भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं, एटीएम का पासवर्ड भी बदला जाता है। शहर के तमाम एटीएम में पैसा तो निकल नहीं रहा, लेकिन बैंकों के कुप्रबंधन के चलते लोग इन सेवाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहे हैं।
    दरअसल, नकदी खत्म होने पर अधिकांश एटीएम के शटर डाउन कर दिए जाते हैं तो कुछ एटीएम को बंद कर नो कैश का नोटिस चस्पा कर दिया जाता है। आउट ऑफ सर्विस एटीएम को भी एजेंसियां या बैंक प्रबंधन सही करने की जहमत नहीं उठा रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-रसोई गैस के लिए नकदी के इंतजाम से मिलेगी मुक्ति, होगी यह व्यवस्था
    पीएनबी की एस्लेहॉल शाखा के एटीएम के बाहर खड़े सुनील चौहान ने बताया कि एक मित्र के खाते में पैसा जमा कराना था। बैंकों में भीड़ है। एटीएम पर आया तो यह बंद पड़ा है। कम से कम इसे चालू रखते तो काम आसान हो जाता है।

    पढ़ें-रसोई गैस के लिए नकदी के इंतजाम से मिलेगी मुक्ति, होगी यह व्यवस्था
    कॉन्वेंट रोड स्थित एसबीआइ के एटीएम का भी यही हाल था। यहां मौजूद शशांक वशिष्ठ ने बताया कि बैंकों की व्यवस्थाएं बेहद खराब हैं। खाते के मिनी स्टेटमेंट की जरूरत थी, लेकिन एटीएम ठप है। वहीं, शहर के कई एटीएम ऐसे हैं, जिनमें पैसा नहीं है, पर चालू हैं। लेकिन, इसमें स्लिप नहीं है और बिना स्लिप के पैसा ट्रांसफर नहीं होता।
    पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार

    पढ़ें-गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा