आर्यन, शौर्य, शाश्वत, करण और मंजोत अगले दौर में
ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में आर्यन शौर्य शाश्वत करण और मंजोत अगले दौर में पहुंच गए हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज टेनिस टूर्नामेंट के बालक अंडर-16 वर्ग में उत्तराखंड के आर्यन विंडलास, शौर्य सेमवाल, करण नेगी, मंजोत सिंह, शाश्वत कोहली, शाश्वत गर्ग व आर्यमन शुक्ला ने अगले दौर में प्रवेश किया।
परेड ग्राउंड के सिंथेटिक टेनिस कोर्ट में सोमवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में मुख्य दौर के मुकाबले खेले गए। बालक अंडर-16 एकल वर्ग में उत्तराखंड के आर्यन विंडलास ने आंध्र प्रदेश के उद्भव नरसू को 4-2 व 5-3, शौर्य सेमवाल ने टोरस रावत को 4-3 व 5-3, करण नेगी ने चंडीगढ़ के शुभ जिंदल को 4-1 व 4-1, मंजोत सिंह ने कुशाग्र भाटिया ने 4-1 व 4-2, शाश्वत गर्ग ने चंडीगढ़ के गुरजोश सिंह को 1-4, 4-1 व 4-2, शाश्वत कोहली ने पंजाब के कार्तिक परिहार को 4-2 व 4-3 और आर्यमन शुक्ला ने दिल्ली के पर्व को 4-0 व 4-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
इसके अलावा उप्र के मोहित मिश्रा, एजी स्मिथ, वंश यादव, मध्य प्रदेश के कुश अरजारिया व दिल्ली के सार्थक सहरावत ने अगले दौर में जगह बनाई। बालक अंडर-14 वर्ग में उप्र के एजी स्मिथ, अमित कुमार, उत्तराखंड के मंजोत सिंह, प्रणय मित्तल व टोरस रावत, आंध्र प्रदेश के उद्भव नरसू और हरियाणा के शिवदेव सिंह वालिया ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
बालिका अंडर-14 वर्ग में उप्र की शाम्भवी तिवारी, हरियाणा की जसबीर कौर, आंध्र प्रदेश की यशवाणी और उत्तराखंड की नियति व दिव्यानी ने अगले दौर में जगह बनाई। अंडर-16 वर्ग में उत्तराखंड की रिया भाटिया, आस्था लाल, कुहू आत्रे और उप्र की तनीषा ने अपने-अपने मैच जीते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।