Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रसोई गैस के लिए नकदी के इंतजाम से मिलेगी मुक्ति, होगी यह व्‍यवस्‍था

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 09:14 AM (IST)

    रसोई गैस खत्‍म हो गई है और आपके बटुए में पैसे नहीं हैं तो चिंता की जरूरत नहीं। अब तेल कंपनियों ने रसोई गैस का भुगतान पेटीएम के जरिये करने जा रही हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: तेल कंपनियों ने अब रसोई गैस का भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को स्वाइप मशीनों के साथ पेटीएम की सुविधा देने की भी तैयारी कर ली है। अगले एक माह में सभी गैस एजेंसियों पर यह सुविधा दे दी जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए नकदी का इंतजाम करने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

    नोट बंदी के बाद नकदी की किल्लत के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए यह सुविधा देने का मन बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा
    तीनों तेल कंपनियां अपनी-अपनी गैस एजेंसियों को एक-एक बार कोड जारी करेंगी। एजेंसियां यह बार कोड डिलीवरी मैन को देगी। उपभोक्ता को पेटीएम के जरिये भुगतान करने के लिए यह बार कोड अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा। इसके बाद वह आसानी से गैस का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।

    पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार