Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, दो जून को होगी परीक्षा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 03 Mar 2020 07:06 PM (IST)

    डीयू में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (डीयूईटी) के लिए दो मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं।

    दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, दो जून को होगी परीक्षा

    देहरादून, जेएनएन। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2020 (डीयूईटी) के लिए दो मार्च से आवेदन शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार du.ac.in और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो जून को होगी परीक्षा 

    एनटीए 2 से 9 जून के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-2020 का आयोजन करेगा। इसके लिए आवेदक आखिरी तारीख 21 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-2020 का एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट 25 जून को जारी होगा। 

    तीन शिफ्ट में होंगे एग्जाम 

    एंट्रेंस एग्जाम तीन अलग-अलग शिफ्ट में होंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 10 बजे, दूसरी शिफ्ट में 12 बजे से 2 बजे और तीसरी शिफ्ट में शाम 4 बजे से 6 बजे तक की होगी। ऐसे में उम्मीदवार अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने एग्जाम सेंटर चुन सकते हैं। 

    कैसे करें आवेदन 

    - सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या nta.ac.in पर जाएं। 

    - यहां डाउनलोड एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 

    - इसके बाद मांगी गई डिटेल भरें। 

    - अब अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। 

    - अंत में सभी जानकारी भर के सबमिट कर दें। 

    पेपर लीक होने से बचाएगा सेफ्टी बॉक्स 

    डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पित्थूवाला पॉलीटेक्निक के छात्र राहुल पंवार सेफ्टी डॉक्यूमेंट बॉक्स के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने यह बॉक्स तैयार किया था, जो छात्रों का पेपर लीक होने से बचाएगा। इसमें खास बात यह है कि इसे सिर्फ कोड के जरिये ही खोला जा सकता है। जबरन खोलने पर इसके भीतर रखे पेपर जलकर नष्ट हो जाएंगे। 

    उन्होंने बताया कि हाल ही में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने से कई साल से तैयारी कर रहे युवाओं की मेहनत खराब हो गई है। लेकिन, यदि सरकार इस तरह के प्रोजेक्ट अपनाए तो पेपर लीक होने से बच सकता है। अपने सेफ्टी डॉक्यूमेंट बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए राहुल ने बताया कि जहां भी सिग्नल होंगे, यह बॉक्स काम करेगा। बॉक्स कब और कितनी बार खोला, इसका रेकॉर्ड प्रश्न पत्र भेजने वाले के पास रहेगा। 

    इस सेफ्टी डॉक्यूमेंट बॉक्स में जीपीएस ट्रैकर लगा है, जिससे हेड ऑफिस से परीक्षा केंद्र पहुंचने तक इसमें रखे पेपर किसी तरह से लीक नहीं होंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले हेड ऑफिस की ओर से जारी कोड के जरिये इसे खोला जा सकेगा। इसके अलावा जहां नेटवर्क न हो, ऐसी जगहों पर भी यह बॉक्स कार्य करेगा। जहां टीसीएस एप के जरिये इसे खोला जा सकता है। चंदेली गांव पुरोला उत्तरकाशी निवासी राहुल इस समय पित्थूवाला पॉलीटेक्निक से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से पढ़ाई कर रहे हैं। 

    एआईईईए के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया 

    इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आइसीएआर)  की ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (एआईईईए)के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके जरिए छात्र देश के कृषि विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी और जेआरएफ / एसआरएफ कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही ntaicr.nic.in पर भी आवेदन फॉर्म 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे। 

    1 जून को होगा टेस्ट 

    एनटीए 1 जून को एंट्रेस टेस्ट का आयोजन करेगा, जिसके बाद 15 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मेरिट लिस्ट के जरिए परीक्षा पास करने वाले छात्रों को काउंसिलिंग में शामिल होना होगा। 

    यह भी पढ़ें: Convocation ceremony of Uttaranchal University: डिग्री पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, इन्हें मिले स्वर्ण पदक

    आवेदन शुल्क 

    ग्रेजुएशन के लिए शुल्क 700 रुपये और पीजी के लिए 1000 रुपये है। वहीं जेआरएफ / एसआरएफ के लिए 1700 रुपये है। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क क्रमश: 350 रुपये, 500 रुपये और 850 रुपये है। 

    यह भी पढ़ें: तनावमुक्त रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

    एग्जाम पैटर्न 

    इस कोर्स के लिए एंट्रेस टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा। यूजी- पीजी के लिए ढाई घंटे की परीक्षा होगी, जबकि जेआरएफ/एसआरएफ के लिए तीन घंटे की परीक्षा होगी। यूजी के लिए परीक्षा में 150 प्रश्न, पीजी  में 160 और जेआरएफ/एसआरएफ परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न चार अंक का होगा और हर गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटा जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 600 प्राथमिक स्कूलों का होगा विलय, जानिए क्या है वजह

    comedy show banner
    comedy show banner