Move to Jagran APP

Convocation ceremony of Uttaranchal University: डिग्री पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, इन्हें मिले स्वर्ण पदक

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में डिग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शनिवार को विवि के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में समारोह आयोजित हुआ।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Sun, 01 Mar 2020 05:37 PM (IST)Updated: Sun, 01 Mar 2020 05:37 PM (IST)
Convocation ceremony of Uttaranchal University: डिग्री पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, इन्हें मिले स्वर्ण पदक
Convocation ceremony of Uttaranchal University: डिग्री पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, इन्हें मिले स्वर्ण पदक

देहरादून, जेएनएन। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षा समारोह में डिग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शनिवार को विवि के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.धन सिंह रावत ने 59 छात्रों को गोल्ड मेडल, जबकि 16 को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। समारोह में स्नातक के 1967 और स्नातकोत्तर के 685 को उपाधि प्रदान की गई।

loksabha election banner

समारोह की शुरुआत में देवसंस्कृति विवि के आचार्यों ने स्वास्ति वाचन प्रस्तुत किया। दीक्षा समारोह का उद्घाटन गढ़वाल रायफल से आए सेना बैंड की धूनों के साथ शुरू हुआ। विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी ने मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत को स्मृति चिह्न भेंट किया। विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि विवि के शिक्षकों ने गत वर्ष 571 उच्चकोटी के शोधपत्रों का प्रकाशन किया। 26 पेटेंट्स पंजीकृत हुए, जबकि 19 प्रकाशित हो चुके हैं। इनोवेशन और उद्यमिता केंद्र के मार्गदर्शन में विद्याथियों द्वारा नौ कंपनियां पंजीकृत की गई। 

इस अवसर पर विवि के कुलसचिव अजय सिंह, वाइस चेयरपर्सन अनुराधा जोशी, दून विवि के कुलपति प्रो. एके कर्नाटक, पूर्व कुलाधिपति एफआरआइ आरबीएस रावत, आरसी शर्मा, डॉ. नरेश बाबू, आलोक पांडे, डॉ. अभिषेक जोशी, अंकिता जोशी, डॉ. राजेश बहुगुणा, डॉ. प्रदीप सूरी, डॉ. वंदना जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: तनावमुक्त रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय

इन्हें मिले स्वर्ण पदक

लॉ: भावना पांडे, तन्मय चक्रवर्ती, आभा विजयन, मंजोत कौर, मेघना मुदगील, नेहा खन्ना, सुरभि सिंघानिया, पारुल थपलियाल, महेश्वेता।

इंजीनियरिंग: सिमरनजीत कौर, परभजोत कौर, साक्षी बंसल, चेतना झडी, भावना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, शुभम पुसादकर, अक्षत बहुगुणा, अमन मिश्रा, कुसुम नव्या लक्ष्मी, गौरव चक्रवाल, अमृतु कुमार, प्रशांत नैन, अन्मोल कुमार, तरुण राज, हर्षिता पांडे, अमित सती, श्रेया अग्रवाल, मीना नेगी, अभिषेक रावत, निखिल शर्मा, चंदन भट्ट।

प्रबंधन: दीपाली खरियत, कनिका आहूजा, नेहा सोनी, साक्षी चावला, मेघा राठौर, आकांशा भट्ट, अनिमा भट्ट। 

विज्ञान: वमिका राठी, रजत कुमार, बबीता नेगी, गोली भास्कर साई, मनीषा कल्पासी, पूनम रावत, आयुशी जद्धारी, मीनाक्षी खाडका, आंचल श्रीवास्तव, मोनिका छाबड़ा, शैलजा चौहान, सृष्टि अग्रवाल, राहुल बलवीर राणा, मुकेश कुमार वर्मा, सृष्टि शर्मा, शुभांशु थापा, अर्चना नेगी।

कला, वाणिज्य और फार्मेसी: राहुल उपाध्याय, कुलदीप कौर सैनी, शिल्पा आले, शुजत मुजर्फर।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 600 प्राथमिक स्कूलों का होगा विलय, जानिए क्या है वजह

इन्हें मिली डॉक्टरेट की उपाधि 

लॉ: विजय श्रीवास्तव, मोहित शर्मा, नवतीका।

प्रबंधन: ऋचा खुगशाल, बबीता रावत, शिखा वर्मा, पीयूष कुमार, मोनिका बांगरी, संदीप कुमार, दीक्षा पंवार।

इंजीनियरिंग: हरविन्दर सिंह, नीरज कुमार पांडे, सुमित चौधरी।

विज्ञान: बृजमोहन सिंह बिष्ट, विपिन पंवार, मानसी गुप्ता।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आइसीटी योजना से उच्च शिक्षा को भी उम्मीदें, जानिए इसके बारे में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.