Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव समेत दो पर गिरी गाज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 15 Feb 2017 06:35 AM (IST)

    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सौदान सिंह ने उप कुलसचिव समेत दो की संबद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग भेज दिया है।

    उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव समेत दो पर गिरी गाज

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में मचा घमासान थमता दिखाई नहीं दे रहा है। ताजा मामले में कुलपति डॉ. सौदान सिंह ने उप कुलसचिव समेत दो की संबद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग भेज दिया है। इसके अलावा पांच कर्मचारियों की जिम्मेदारियां भी बदली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुर्वेद विवि में कुलपति और कर्मचारी-अधिकारियों के बीच तनातनी चल रही है। इसके बाद कुलपति ने उप कुलसचिव डॉ. आलोक कुमार श्रीवास्तव और सह आचार्य डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी को कार्यों के प्रति उदासीन रहने के कारण उनकी संबद्धता समाप्त कर उनको मूल तैनाती स्थल पर जाने के आदेश जारी कर दिए।

    यह भी पढ़ें: परीक्षा में छात्रों टेंशन को इस तरह दूर करेगा सीबीएसई

    इसके अलावा अवध अग्रवाल, एसके गोयल, चंद्रमोहन और अर्जुन के कार्यस्थान में परिवर्तन किया गया है। हालांकि अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि यह कार्रवाई विवि के एक्ट के मुताबिक नहीं है। कुलपति सीधे इस तरह के आदेश जारी नहीं कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म नीट के ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए खासियत

    यह भी पढ़ें: जेईई मेंस प्रवेश पत्र के लिए 12वीं का रोल नंबर जरूरी

    यह भी पढ़ें: नेट की आंसर-की मार्च में होगी जारी, ऐसे करें चैलेंज