Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला होने पर भालू से भिड़ गई महिला, तभी आ गए तीन और भालू

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2016 05:30 AM (IST)

    खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जवाब में इस महिला ने भी भालू से डटकर मुकाबला किया, लेकिन तभी तीन अन्य भालू वहां आ गए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    पोखरी, चमोली [जेएनएन]: खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जवाब में इस महिला ने भी भालू से डटकर मुकाबला किया, लेकिन तभी तीन अन्य भालू वहां आ गए। इसके बावजूद महिला और ग्रामीणों के साहस के आगे भालुओं को जंगल की तरफ भागना पड़ा।
    चमोली जनपद में पोखरी नगर पंचायत के अंतर्गत खड़की क्षेत्रपाल गांव में यह वाक्या हुआ। तीस वर्षीय महिला ललिता देवी गांव के निकट खेत में घास काट रही थी। तभी अचानक उसके सामने भालू आकर खड़ा हो गया। इस भालू ने महिला पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-जंगल में घास काट रही थी महिला, तभी सामने आ गया भालू
    अचानक हुए हमले से एकबारगी महिला भी घबरा गई, लेकिन फिर साहस का परिचय देते हुए वह भालू से भिड़ गई। उसने दरांती से भालू को भगाने के लिए वार भी किए। वहीं भालू ने भी सिर और पीठ पर नाखून से वार कर उसे घायल कर दिया।

    पढ़ें-20 मिनट तक भालू से भिड़ा युवक, ऐसे किया भागने पर मजबूर
    इसी बीच वहां तीन अन्य भालू भी आ धमके। इससे महिला की हिम्मत जवाब देने लगी। तभी महिला का शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी शोर मचाते हुए वहां पहुंचे। इस पर चारों भालू भाग निकले।

    पढ़ें-खेत में काम कर रही महिला पर हमला कर भालू ने किया घायल
    बुरी तरह घायल इस महिला को 108 आपातकालीन सेवा के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में जंगली जानवरों से सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करने की मांग भी की। उनका कहना है कि आएदिन जंगली जानवर ग्रामीणों पर हमले कर रहे हैं।
    पढ़ें: बच्ची पर झपटा तेंदुआ, पोती को बचाने गुलदार से भिड़ गए उसके बुजुर्ग दादा

    पढ़ें: पांच मिनट तक तेंदुए से भिड़ गया युवक, तेंदुए को भागना पड़ा जंगल

    पढ़ें-गोशाला में जब महिला पहुंची, तभी भालू ने कर दिया हमला