प्रादेशिक कुश्ती में वाराणसी के दूधिया के बेटे सुंदरम पहलवान ने हासिल किया स्वर्ण पदक
Varanasi news वाराणसी के सुंदरम यादव ने आगरा में आयोजित अंडर 23 प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। वाराणसी लौटने पर ग्राम प्रधान पार्वती देवी के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। जिला पंचायत सदस्य ललित यादव और अन्य लोगों ने उन्हें सम्मानित किया।

जागरण संवाददाता, वाराणसी (राजातालाब)। आगरा में खेली जा रही अंडर 23 प्रादेशिक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरुषों फ्रीस्टाइल के 61 किलो में वाराणसी के सुंदरम यादव ने स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले के मिल्कीचक निवासी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी सुंदरम पहलवान आगरा से वाराणसी मिल्कीचक अपने गांव पहुंचे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में नौकरी की तलाश में आई युवतियों को देह व्यापार में धकेला, सच्चाई कर देगी हैरान
गांव आगमन पर सोमवार को ग्राम प्रधान पार्वती देवी के नेतृत्व में क्षेत्रीय समर्थकों ने तिरंगा झंडा लहराते हुए गाजे - बाजे के साथ भारत माता की जय व वंदे मातरम का नारा लगाते हुए मोहनसराय से मिल्कीचक गांव के अखाड़ा पर पहुंचे। यहां पर उनके करीबी काफी उत्साहित नजर आए।
यह भी पढ़ें : चंदौली में पारिवारिक कलह के चलते व्यापारी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
गांव पहुंचने पर जिला पंचायत सदस्य ललित यादव एवं जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव तथा सपा नेता सुधीर यादव द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्रीय लोगों ने स्वर्ण पदक विजेता सुंदरम पहलवान को मिठाई खिलाई। वहीं माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी एयरपोर्ट पर नकली दुल्हन गिरफ्तार, हनीट्रैप का पर्दाफाश, गिरोह का तरीका चौंका देगा आपको
सुंदरम पहलवान ने सर्वप्रथम अपने पिता दूधनाथ यादव तथा मां रेखा देवी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। स्वर्ण पदक विजेता सुंदरम पहलवान के पिता दूधनाथ यादव दूधिया तथा उनकी मां रेखा देवी गृहणी है जिनका भी क्षेत्रीय लोगों ने मिठाई खिलाया और माला पहनाकर स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य ललित यादव एवं दर्शन यादव ने कहा कि सुंदरम यादव ने गोल्ड मेडल हासिल कर अपने गांव के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है जिससे क्षेत्र के पहलवानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
यह भी पढ़ें : वैष्णव और स्मार्तजन रोहिणी नक्षत्र में एक साथ श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाएंगे, जानें शुभ मुहूर्त
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पार्वती देवी प्रतिनिधि नागा यादव, जिला पंचायत सदस्य ललित यादव, दर्शन यादव, सुधीर यादव, रामजतन यादव, दूधनाथ यादव, राजनाथ यादव, सूरज यादव, अजय यादव, रामनरेश यादव, रामनरेश यादव, विजय यादव, किशन यादव, गोविंद यादव, सुरेंद्र यादव, श्रवण कुमार यादव, दयाराम यादव, रामचरण पहलवान, लखनदर पहलवान इत्यादि लोग शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।