Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi Top 10 News 16 September : वकीलों ने दारोगा को पीटा, पीएम के जन्मदिन का जश्न और लौटने लगा मानसून सह‍ित पढ़ें टाप 10 खबरें

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:33 PM (IST)

    Varanasi top 10 news today वाराणसी में मंगलवार को वकीलों ने दारोगा और कोर्ट मुहर्र‍िर को पीटा पीएम के जन्मदिन का जश्न और लौटने लगा मानसून आद‍ि खबरें चर्चा में रहीं। इस दौरान जौनपुर और आजमगढ़ में मानस‍िक रूप से मंद युवकों की पि‍टाई भी खूब चर्चा में बनी रही।

    Hero Image
    वाराणसी और पूर्वांचल की पढ़ें टाप 10 खबरें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। Varanasi news today : वाराणसी सहि‍त समूचे पूर्वांचल में कई प्रमुख खबरें 16 स‍ितंबर 2025 को चर्चा में रहीं। इस दौरान वाराणसी कचहरी में वकीलों ने दारोगा को पीटकर क‍िया जख्‍मी, बीएचयू में कार और बाइक की टक्कर के बाद छात्रों ने कार को क‍िया क्षतिग्रस्त और रोमानियाई छात्रा का वाराणसी में ह‍िंदू रीत‍ि से हुआ अंतिम संस्कार, मणिकर्णिका घाट पर मां ने दी मुखाग्नि जैसी खबरें खूब चर्चा में रहीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा वाराणसी के सांसद पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू होने और मंदिरों में विशेष पूजा और कामनाओं का दौर भी खूब चर्चा में रहा। इसके अलावा समय से पहले ही लौटने लगा मानसून भी पाठकों ने खूब पढ़ा और बनारस शहर की खबरों से खुद को कनेक्‍ट क‍िया। 

    इसके अलावा पूर्वांचल की खबरों में भदोही में स्कूल वैन पलटने से 12 बच्चे घायल, भदोही न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, जौनपुर में बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, आजमगढ़ में चोर समझ युवक को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, मऊ में परदादी और प्रपौत्र की एक साथ उठी अर्थी जैसी खबरें भी खूब चर्चा में रहीं।

    क्‍ल‍िक करके पढ़ें वाराणसी और पूर्वांचल की प्रमुख खबरें -

    • वाराणसी : बड़ागांव के दारोगा मिथिलेश प्रजापति (35) और एक स‍िपाही को कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे। इस दौरान सिर्फ बड़ागांव थाने का दरोगा होने के नाम पर उनको वकीलों के एक समूह ने पीट द‍िया। ज‍िसकी वजह से दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में गंभीर हाल में ले जाने के बाद दारोगा का सीटी स्‍कैन कर इलाज शुरू क‍िया गया। बीएचयू में पहुंचने के बाद घायल दारोगा की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आईसीयू की जरूरत बताई है। इसके बाद दारोगा के लि‍ए आइसीयू में बेड की व्‍यवस्‍था भी शुरू कर दी गई। हालांक‍ि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पुल‍िस के नियंत्रण में समूचा कचहरी पर‍िक्षेत्र बना हुआ है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पहली खबरवाराणसी कचहरी में वकीलों ने दारोगा को पीटकर क‍िया जख्‍मी, परि‍सर में पुलिस बल तैनात, देखें वीड‍ियो...

    • वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में नेवल एनएसी के पास एक कार और बाइक के बीच हल्की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद विवाद बढ़ गया, जिसके चलते लगभग 40 छात्रों ने बिड़ला छात्रावास से आकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। कार चालक शिवम सिंह ने बताया कि वह अपने किसी परिचित को बीएचयू अस्पताल में दिखाकर लौट रहे थे। अचानक कार के सामने एक बाइक आ गई, जिससे केवल टच हो गया। इसके बाद वहां मौजूद छात्रों ने कार पर हमला कर दिया, जिससे कार को काफी नुकसान पहुंचा।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दूसरी खबर बीएचयू में कार और बाइक की टक्कर के बाद छात्रों ने कार को क‍िया क्षतिग्रस्त, चालक को पीटा

    • वाराणसी : बीते द‍िनों रोमान‍िया न‍िवासी बीएचयू की छात्रा का अंत‍िम संस्‍कार मंगलवार को मण‍िकर्ण‍िका घाट पर हुआ। दरअसल रोमानिया की फिलिपा फ्रांसिस्का का न‍िधन होने के बाद पर‍ि‍जनों का इंतजार क‍िया जा रहा था। वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर विदेशी छात्रा का अंतिम संस्कार होने की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर उमड़ी। रोमानिया की फ्रांसिस्का, जो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पढ़ाई कर रही थी, उसकी मौत की जानकारी के बाद से ही मौत की वजहों पर क्षेत्र में चर्चा हो रही थी।

    एक क्‍लि‍क में पढ़ें तीसरी खबररोमानियाई छात्रा का वाराणसी में ह‍िंदू रीत‍ि से हुआ अंतिम संस्कार, मणिकर्णिका घाट पर मां ने दी मुखाग्नि

    • वाराणसी: काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर काशी में आम जन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाध‍िकारी उत्‍सह में डूबे हुए हैं। इसी कड़ी में काशी में व‍िगत द‍िनों से स्‍वच्‍छता पखवारा भी शुरू है। इसके माध्‍यम से काशी के सांसद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयार‍ियों में जुटे हुए हैं। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन की पूर्व संध्या पर बड़ादेव मंदिर में हवन पूजन कर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य व अन्य लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना करने के साथ ही उनके स्‍वास्‍थ्‍य और देश के उज्‍जवल भ‍व‍िष्‍य के ल‍िए कामना की।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें चौथी खबरवाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू, मंदिरों में विशेष पूजा और कामनाओं का दौर

    • वाराणसी : मौसम व‍िभाग ने मानसून को लेकर बीते चौबीस घंटों में एक चौंकाने वाली जानकारी साझा की है। दरअसल इस बार देश में समय से काफी पहले पहुंचे मानसून ने समय से पूर्व व‍िदायी की भी राह पकड़ ली है। पाक‍िस्‍तान से व‍िदायी के बाद अब देश में भी मानसून लौटने लगा है। 15 स‍ि‍तंबर से ही इस बार मानसून ने व‍िदायी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मानसून के व‍िदायर को लेकर मौसम व‍िभाग द्वारा जारी वार्ष‍िक आंकड़ों में व‍िगत वर्षों में अनुमान‍ित समय 17 स‍ितंबर हुआ करता था। इस ल‍िहाज से मानसून समय से दो द‍िन पहले ही व‍िदा होने की ओर आ चुका है। मानसून के बदले हुए रुख को देखते हुए मौसम व‍िभाग ने भी अब 2025 के ल‍िए मानसून के वापसी का चार्ट जारी कर द‍िया है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें पांचवीं खबरयह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी

    • भदोही : मोंढ चौकी क्षेत्र के मकनपुर गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिव मूर्ति सरस्वती शिक्षा मंदिर की स्कूली वैन, जो बच्चों को लेकर जा रही थी, जैसे ही मकनपुर मोड़ पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। इस दुर्घटना में वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण तुरंत दौड़कर पहुंचे और बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। घायल बच्चों में अंकुश (11), अनुज (10), सत्यम (8) और दिव्यांश (4) शामिल हैं। इनमें से दिव्यांश की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत भदोही के अनंत हॉस्पिटल रेफर किया गया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें छठवीं खबरभदोही में स्कूल वैन पलटने से 12 बच्चे घायल, शराब के नशे में चालक मौके से फरार, ग्रामीणों में आक्रोश

    • भदोही : किशोर न्यायालय ज्ञानपुर में मंगलवार को पेशी पर आया भदोही निवासी अतीक अहमद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अतीक ने न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों से बचते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह डाकघर तक पहुंच गया और वहां अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने उप निरीक्षक विष्णुकांत और अवधनारायण को निलंबित कर दिया, जो अतीक को न्यायालय में पेश करने के लिए लेकर आए थे।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें सातवीं खबरभदोही न्यायालय में पेशी के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, दो उप निरीक्षक निलंबित

    • जौनपुर : बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में एक युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना 11 सितंबर को हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें आठवीं खबरजौनपुर में बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, देखें वीड‍ियो...

    • आजमगढ़ : भीरा गांव में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने मानस‍िक मंद‍ित युवक की जमकर पिटाई कर दी।ग्रामीणों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। भीरा गांव की बस्ती में सोमवार की रात बिना किसी वजह से घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर-चोर शोर मचाते हुए पकड़ कर बांध दिया। हो हल्ला होने पर लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। लोगों की पिटाई से लहूलुहान युवक को कुछ लोगों ने छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद किसी ने घटना की जानकारी बरदह थाना की पुलिस को दिया।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें नौवीं खबर आजमगढ़ में चोर समझ युवक को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, मारपीट का वीडियो प्रसारित

    • मऊ : जनपद के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत भिलहिली भतड़ी चकभतड़ी गांव में मंगलवार को उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब एक ही घर से 17 वर्षीय प्रपौत्र और 85 वर्षीय परदादी की एक साथ अर्थी उठी। ज‍िसे भी जानकारी हुई सभी दुखी नजर आए। गांव के इतिहास में शायद ही कभी किसी ने ऐसा मंजर देखा हो, जहां एक पीढ़ी की शुरुआत और दूसरी पीढ़ी का अंत एक साथ श्मशान की ओर चला गया हो। स्वजन के अनुसार, विक्की सरोज अपने पिता श्यामसुंदर सरोज के साथ दिल्ली में रहकर कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था।

    ए‍क क्‍लि‍क में पढ़ें दसवीं खबर मऊ में परदादी और प्रपौत्र की एक साथ उठी अर्थी, किशोर के आकस्मिक निधन के बाद परदादी ने भी सदमे में दम तोड़ा