Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर युवक को बेरहमी से पीटा, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    जौनपुर के बरसठी थाना क्षेत्र में एक युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वीडियो के आधार पर पहचान की गई। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आरोप‍ितों की पहचान जावेद आसिफ खान और फरहान के रूप में हुई है।

    Hero Image
    युवक को खंबे से बांधकर पीटने में तीन पर मुकदमा दर्ज।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के गहलाई गांव में एक युवक को बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटने की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना 11 सितंबर को हुई थी, जिसका वीडियो हाल ही में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में युवक को बिजली के खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सोमवार की रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    यह भी पढ़ें  GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बाराती तक लाखों की होगी बचत, शादी के खर्च का बदला हुआ गण‍ित समझें

    पुलिस के अनुसार, जब युवक रात में गांव में पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और उसे खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पिटाई करने वाले आरोपियों की पहचान जावेद, आसिफ खान और फरहान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

    देखें वीड‍ियो :

    गांव में जाकर पुलिस ने पाया कि युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह युवक कहां का निवासी था। पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में भय और अराजकता का माहौल पैदा करती हैं। ऐसे मामलों में कानून को अपने हाथ में लेना उचित नहीं है।

    पुलिस ने इस घटना के बाद गांव में सतर्कता बढ़ा दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को इस प्रकार की हिंसा का शिकार न होना पड़े इसके ल‍िए प्रयास क‍िय जाएगा।

    यह भी पढ़ें सूर्य कुमार यादव बने स‍ियासत के केंद्र ब‍िंंदु, अब सपा सांसद ने बता द‍िया ‘पीडीए का साथी’

    इस घटना ने यह सवाल उठाया है कि क्या समाज में कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी कमजोर हो गई है कि लोग बिना किसी ठोस सबूत के किसी को भी बच्चा चोर समझकर पीटने पर उतारू हो जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की सूचना को लेकर सतर्क रहें और बिना किसी प्रमाण के किसी पर भी आरोप न लगाएं।

    इस घटना ने यह भी दर्शाया है कि समाज में जागरूकता की कितनी आवश्यकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

    यह भी पढ़ें : यह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी