आजमगढ़ में चोर समझ युवक को ग्रामीणों ने बांध कर पीटा, मारपीट का वीडियो प्रसारित
आजमगढ़ के भीरा गांव में ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक जिसकी पहचान जयराम के रूप में हुई है छह दिन पहले अपने घर से लापता हो गया था और उसके परिवार ने रानीकीसराय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। भीरा गांव में सोमवार की रात करीब 11.30 बजे चोर समझ कर स्थानीय लोगों ने मानसिक मंदित युवक की जमकर पिटाई कर दी।ग्रामीणों की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। भीरा गांव की बस्ती में सोमवार की रात बिना किसी वजह से घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने चोर-चोर शोर मचाते हुए पकड़ कर बांध दिया।
हो हल्ला होने पर लाठी डंडा लेकर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पकड़े गए युवक को स्थानीय लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। लोगों की पिटाई से लहूलुहान युवक को कुछ लोगों ने छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। इसके बाद किसी ने घटना की जानकारी बरदह थाना की पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ा इलाज के लिए बरदह सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें : GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्ता, घराती-बाराती तक लाखों की होगी बचत, शादी के खर्च का बदला हुआ गणित समझें
घायल युवक ने किसी तरह पुलिस को अपना नाम जयराम निवासी ग्राम शाह खजुरा थाना रानी की सराय बताया। वहीं जानकारी मिलते ही स्वजन भी सीएचसी पहुंच गए है। सीएचसी पहुंचे स्वजन ने बताया कि जयराम बचपन से ही मंदबुद्धि है, उसका इलाज देवारा क्षेत्र के एक चिकित्सक से चल रहा है। छह दिन पहले वह घर से बिना किसी को बताए लापता हो गया था।
रानीकीसराय थाना में उसके गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। हम लोग उसे हर जगह तलाश रहे थे। बरदह थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घायल युवक ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह रानीकीसराय थाना का नाम बताया था। इसके बाद रानीकीसराय थाना से संपर्क करने पर पता चला कि वह छह दिनों से लापता था। स्वजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।