Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी कचहरी में वकीलों ने दारोगा को पीटकर क‍िया जख्‍मी, परि‍सर में पुलिस बल तैनात, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:08 PM (IST)

    वाराणसी में बड़ागांव थाने के दरोगा मिथिलेश प्रजापति और एक सिपाही कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने आए थे। वकीलों के एक समूह ने सिर्फ बड़ागांव थाने का दरोगा होने के नाम पर उन्हें पीट दिया जिससे दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका बीते दिनों हुए वकील विवाद से कोई संबंध नहीं था।

    Hero Image
    बड़ागांव थाने का दरोगा होने के नाम पर वकीलों ने उन्हें पीट दिया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बड़ागांव के दारोगा मिथिलेश प्रजापति (35) और एक स‍िपाही को कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने मंगलवार को कचहरी आए थे। इस दौरान सिर्फ बड़ागांव थाने का दरोगा होने के नाम पर उनको वकीलों के एक समूह ने पीट द‍िया। ज‍िसकी वजह से दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएचयू ट्रामा सेंटर में गंभीर हाल में ले जाने के बाद दारोगा का सीटी स्‍कैन कर इलाज शुरू क‍िया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू में पहुंचने के बाद घायल दारोगा की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने आईसीयू की जरूरत बताई है। इसके बाद दारोगा के लि‍ए आइसीयू में बेड की व्‍यवस्‍था भी शुरू कर दी गई। वहीं कचहरी में दारोगा की वकीलों द्वारा प‍िटाई की जानकारी के बाद से ही वाराणसी पुलिस विभाग में रोष की स्‍थ‍ित‍ि है। हालांक‍ि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन पुल‍िस के नियंत्रण में समूचा कचहरी पर‍िक्षेत्र बना हुआ है। वहीं बार की ओर से स्‍पष्‍ट क‍िया गया है क‍ि इस पूरे घटनाक्रम से बार का कोई संबंध नहीं है। 

    दारोगा के साथ- साथ बड़ागांव थाने के कोर्ट मुहर्रिर राणाप्रताप(28) भी गंभीर रूप से घायल हैं। उनका भी इलाज अस्‍पताल में चल रहा है। हालांक‍ि कोर्ट मुहर्रिर की स्‍थ‍ित‍ि बेहतर बताई गई है। जानकारी होने के बाद पुल‍िस महकमे ने राहत की सांस ली है। वहीं कचहरी में हुई वारदात की जानकारी होने के बाद मौके पर पुल‍िस अध‍िकारी भी पहुंचे और हालात की जानकारी ली।

    देखें वीड‍ियो

    वहीं ज‍िला अध‍िकारी सत्‍येंद्र कुमार ने कचहरी पर‍िसर में ज‍िला जज से भी मुलाकात कर हालात के बारे में पर‍िचर्चा की है। दूसरी ओर अपर पुल‍िस आयुक्‍त कानून व्‍यवस्‍था शि‍वहर‍ि मीणा भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा ल‍िया। उन्‍होंने बताया क‍ि हालात न‍ियंत्रण में है और मामले की व‍िवेचना के बाद व‍िध‍िक कार्रवाई की जाएगी। फ‍िलहाल दोनों गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है।  

    यह भी पढ़ें यह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी

    बताया गया क‍ि इनका पिछले दिनों बड़ागांव थाने पर बीते द‍िनों हुए वकील संब विवाद से कोई वास्ता भी नहीं था। वहीं मंगलवार की दोपहर बाद बड़ागांव के दारोगा और सिपाही की अधिवक्ताओं ने जमकर प‍िटाई कर दी। वकीलों द्वारा दारोगा की जमकर प‍िटाई करने के बाद गंभीर अवस्‍था में दारोगा को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर गंभीर हालत में इलाज शुरू क‍िया गया। डाक्‍टरों ने बताया क‍ि गंभीर हालत में जाए गए दारोगा की स्‍थ‍ित‍ि फ‍िलहाल स्‍थि‍र बनी हुई है। 

    यह भी पढ़ेंरोमानियाई छात्रा का वाराणसी में ह‍िंदू रीत‍ि से हुआ अंतिम संस्कार, मणिकर्णिका घाट पर मां ने दी मुखाग्नि

    इस दौरान व‍िवाद की जानकारी होने के बाद कचहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची तो मौके से वकील भी कचहरी से पलायन करने लगे। दारोगा को पीटकर घायल करने के बाद पर‍िसर में काफी गहमागहमी रही तो पुल‍िस फोर्स ने भी पर‍िसर में पहुंचकर जांच पड़ताल और कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार प‍िटाई के दौरान जो बचाने भी गया उसको भी चोट आई है। हालांक‍ि पुल‍िस फोर्स के कचहरी पर‍िसर में पहुंचने के बाद वकीलों की भीड़ कम हो गई।   

    यह भी पढ़ें GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बाराती तक लाखों की होगी बचत, शादी के खर्च का बदला हुआ गण‍ित समझें