वाराणसी में 13 साल की हिंदू बच्ची का मौलवी ने करा दिया निकाह, थाने में किया उठक-बैठक, वकीलों ने भी पीटा, देखें वीडियो...
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका के अपहरण और मतांतरण के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि जांच जारी है और सबूत मिलने पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। आदमपुर थाने का एक वीडियाे तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें मौलवी और दो अन्य सहयोगी थाने में ही कान पकड़कर उठक बैठक कराते नजर आ रहे हैं। दरअसल 13 साल की हिंदू बच्ची को ले जाकर मतांतरण और उसका निकाह कराने का पूरा मामला पिता की ओर से शिकायत के बाद सामने आया है।
देखें वीडियो :
#Varanasi : आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और मौलवी द्वारा निकाह कराने के मामले में पुलिस ने मौलवी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। प्रसारित वीडियो में थाने में कान पकड़कर सभी उठक बैठक करते नजर आ रहे हैं। pic.twitter.com/lpch6Oy1Sm
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 3, 2025
प्रसारित हो रहे इस मामले में थाने में कान पकड़कर मांफी मांगते दिखे तीन आरोपित नजर आ रहे हैं। इस मामले में डीसीपी ने कहा कि जांच में सुबूत मिले तो और लोगों की भी गिरफ्तारियां होगी। वहीं बुधवार को मतांतरण के आरोप में गिरफ्तार युवकों की कचहरी में वकीलों ने जमकर पिटाई भी कर दी।
यह भी पढ़ें : IIT BHU में पीसी राय हास्टल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु, देर रात तक की थी पढ़ाई
इस मामले में आदमपुर थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका को तीन माह पूर्व जबरन अपहरण और मतांतरण कराने के मामले में पुलिस मंगलवार को तेजी दिखाते हुए तीन और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही दिन कर चुकी थी।
इस बाबत डीसीपी गौरव बंसवाल ने कहा कि अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जांच जारी है, जितने लोगों में नाम सामने आएंगे, सभी को पुख्ता सुबूत मिलने पर जेल भेजा जाएगा। हालांकि, जनता में आदमपुर पुलिस की लापरवाह कार्यप्रणाली की भी लोगों में खूब चर्चा होती रही।
यह भी पढ़ें : कान्वेंट स्कूल नहीं जनाब, यह वाराणसी में प्राथमिक विद्यालय खरावन है, आप भी चौंक गए?
यह था पूरा मामला
आदमपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी को कोनिया निवासी निहाल अपने परिवार के शरीफ, लालू व अज्ञात के सहयोग से उठा ले गया था। पिता बेटी को वापस लेने गए तो आरोपितों ने जहन्नुम में भेजने की धमकी दी, कहा कि तुम्हारी बेटी का धर्म परिवर्तन हो चुका है। पिता ने आरोप लगाया कि दौ सौ लोगों की भीड़ ने उनकी जान लेने की कोशिश की। पुलिस केस दर्ज कर तथ्यों के आधार पर आरोपों की सच्चाई जानने में जुट गई है।
कोनिया में पुलिस की सतर्कता से डरे दिखे लोग
आदमपुर क्षेत्र से आई सनसनीखेज मामले में पुलिस की तेजी दूसरे दिन मंगलवार को देखने को मिली। मुख्य आरोपित के घर के सिर्फ छोटी बच्चियां मिलीं। पुलिस गिरफ्तारी के लिए उनके परिचितों को उठा रही थी, जिसका असर रहा कि तीन और पकड़े गए। बच्ची के नाबालिग होने और मतांतरण जैसे गंभीर मामले की वजह से क्षेत्र में यह प्रकरण चर्चा में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : बलिया के नौरंगा में मिटता जा रहा गांव का अस्तित्व, फिर नदी में समा गए 24 मकान
इनकी हो चुकी गिरफ्तारी
-कोनिया निवासी मुख्य आरोपित किशोर।
-मुख्य आरोपित की मां।
-मुर्सलीन, मध्यक्षता करने का आरोपित निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा।
-मो. हसीन मुख्य मौलवी निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा।
-आबिद सुल्तान, सहायक मौलवी, निवासी जलालीपुरा थाना जैतपुरा।
वकीलों के आक्रोश के शिकार बने आरोपित
आदमपुर थाने क्षेत्र में नाबालिग बालिका का धर्मांतरण कराने के एक मामले में गिरफ्तार तीन आरोपितों को वकीलों ने उस समय पिटाई कर दी जब पुलिस न्यायिक रिमांड बनवाने के लिए दीवानी कचहरी पहुंची थी। अदालत के पास जुटे वकीलों द्वारा एक एकाएक आरोपितों की पिटाई करने से परिसर में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।
देखें वीडियो :
#Varanasi में हिन्दू बालिका का मतांतरण और निकाह कराने के मामले में आरोपित मौलवी को कोर्ट में वकीलों ने पीट दिया। कुछ इस तरह फिर उनको लेकर पुलिस निकली। pic.twitter.com/yGQtQZ2J3h
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 3, 2025
इस बीच उनको पेशी पर लाए पुलिस कर्मियों ने आक्रोशित वकीलों से बीच-बचाव करते हुए तीनों आरोपितों को सिविल जज तृतीय (जूनियर डिवीजन) कुलदीप सिंह यादव की कोर्ट में पेश किया। तीनों आरोपितों को कचहरी परिसर से सुरक्षित ले जाने के लिए पुलिसकर्मी अपने संबंधित अधिकारियों से संपर्क बनाने हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।