Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT BHU में पीसी राय हास्‍टल के छात्र की कार्ड‍ियक अरेस्‍ट से मृत्यु, पर‍िजनों को आजमगढ़ में सूच‍ित क‍िया गया

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:33 AM (IST)

    वाराणसी के आइआइटी बीएचयू में कार्ड‍ियक अरेस्‍ट से एक छात्र अनूप सिंह चौहान की मृत्यु हो गई। वह एमटेक मैकेनिकल के प्रथम वर्ष का छात्र था। घटना के बाद परिसर में शोक की लहर है। छात्रों ने स्वास्थ्य सेवाओं और त्वरित चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पर चिंता व्यक्त की है।

    Hero Image
    विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोक जताया है और छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बीएचयू में एक छात्र की हार्ट अटैक से मृत्यु की सूचना के बाद पर‍िसर में सुबह से गहमागहमी की स्‍थ‍ित‍ि है। करीबी छात्रों के अनुसार यह घटना आजमगढ़ निवासी अनूप सिंह चौहान एमटेक मैकेनिकल के प्रथम वर्ष के साथ हुई है। वि‍व‍ि प्रशासन के अनुसार पर‍िजनों को इस बाबत सूच‍ित कर द‍िया गया है। पर‍िजनों के आने के बाद शेष कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व‍िव‍ि प्रशासन के अनुसार छात्र पीसी राय हास्टल रूम नम्बर 113 में रहता था। करीबी छात्रों को स्‍थ‍ित‍ि बेहतर नहीं लगने पर साथी छात्र सुबह सूचना देने के साथ ही उसे बीएचयू इमरजेंसी ले गए लेकिन वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। इस बाबत सुबह साथियों की सूचना पर प्राक्टर टीम और पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद छात्र के पर‍िजनों को इस बाबत सूच‍ित क‍िया गया। 

    साथी छात्रों के अनुसार अनूप अपने हास्टल के कमरे में रात में सोया हुआ था। साथियों ने छात्र को जगाने की कोशिश की। जब उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उनके साथी छात्रों ने प्राक्टर और पुलिस को सूचित क‍िया। सूचना मिलने पर प्राक्टर और पुलिस तुरंत पीसी राय हास्टल के कमरे नंबर 113 पर पहुंचे।

    छात्र को तड़के ही तुरंत बीएचयू की इमरजेंसी में ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर दौड़ा दी है। अनूप के सहपाठियों और शिक्षकों ने आकस्मिक न‍िधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

    अनूप की मृत्यु ने यह सवाल उठाया है कि क्या विश्वविद्यालय में छात्रों की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। पर‍िसर के कई छात्रों ने इस घटना के बाद अपनी चिंताओं को साझा किया है और कहा है कि ऐसे मामलों में त्वरित चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है।

    बीएचयू प्रशासन ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वे छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं। प्रशासन ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी प्रोत्साहित किया है, ताकि वे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर सकें। इस घटना ने छात्रों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एकजुटता की भावना को भी बढ़ावा दिया है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल व्यक्तिगत स्तर पर बल्कि सामूहिक स्तर पर गंभीर चिंता को जन्म देती हैं।

    अनूप के परिवार के प्रति भी विश्वविद्यालय ने संवेदना व्यक्त की है। उनके सहपाठियों ने कहा कि अनूप की पहचान एक होशियार और मिलनसार छात्र के तौर पर थी। इस घटना ने यह भी स्पष्ट किया है कि छात्रों के बीच आपसी सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

    आइआइटी की ओर से जारी की गई सूचना

    सुबह लगभग 6.30 बजे कंट्रोल से सूचना मिली कि पीसी रे छात्रावास का एक छात्र उठ नहीं रहा है। सूचना मिलते ही आइआइटी बीएचयू की चार गाड़ी मौके पर पहुंची। छात्र की स्थिति गंभीर देखते हुए एंबुलेंस के द्वारा सर सुंदर लाल अस्पताल उसे लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाम अनूप चौहान पीसी रे छात्रावास मैकेनिकल डिपार्टमेंट मे एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। वह आजमगढ़ का रहने वाला है। डाक्टरों द्वारा बताया जा रहा है कि यह मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से होना पाया जा रहा है वर्तमान मैं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है ला एंड आर्डर की कोई समस्या नहीं है सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।