Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में सर्पदंश से बालिका ने तोड़ द‍िया दम, मगर कोबरा को पर‍िजनों ने द‍िया जीवन दान, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    मीरजापुर के बंजारी कलां गांव में एक दर्दनाक घटना घटी जहां एक 11 वर्षीय बालिका प्रियंका की कोबरा सर्प के काटने से मौत हो गई। वह अपने घर के बाहर थी जब उसे सांप ने डसा। सांप घर के अंदर छिप गया था जिसे बाद में सर्प मित्र ने निकाला।

    Hero Image
    बालिका को अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में मंगलवार देर शाम दरवाजे के बाहर कोबरा सर्प के पैर में डसने से बालिका की मौत हो गई। बालिका की मौत से स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। बंजारी कलां गांव के कोठरा बस्ती निवासी संतलाल विश्वकर्मा की 11 वर्षीया पुत्री प्रियंका अपने पक्के मकान से बाहर निकल रही थी कि दरवाजे के पास मौजूद कोबरा सर्प ने पैर में डस लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डर के मारे बालिका घर के भीतर जाने लगी तो कोबरा सर्प पैर से दबने के कारण दोबारा बालिका के पैर में दंश लिया। सर्पदंश की घटना के बाद कोबरा सर्प घर के भीतर कमरे में जाकर छिप गया।

    यह भी पढ़ेंIIT BHU में पीसी राय हास्‍टल के छात्र की कार्ड‍ियक अरेस्‍ट से मृत्यु, पर‍िजनों को आजमगढ़ में सूच‍ित क‍िया गया

    बालिका की चीख-पुकार सुनकर घर के भीतर मौजूद मां पार्वती दरवाजे की तरफ दौड़ी, बालिका ने मां को सर्पदंश की घटना बताई। कुछ ही देर बाद बालिका अचेत हो गई आनन-फानन में स्वजन दवा पिलाने के लिए छतरिहा गांव ले जा रहे थे कि बालिका की रास्ते में मौत हो गई।

    देखें वीडि‍यो

    बालिका की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों की सूचना पर बुधवार सुबह आठ बजे के करीब पहुंचे गड़बड़ा निवासी सर्पमित्र विवेक मिश्र ने कमरे के भीतर रखे बोरी के आड़ में छिपे कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। सर्पमित्र विवेक मिश्र ने बताया कि करीब तीन फीट लंबे स्पेक्टिकल कोबरा को सावधानी पूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकालकर सुरक्षित वातावरण में छोड़ दिया गया। सर्पमित्र ने बताया कि स्पेक्टिकल कोबरा बहुत खतरनाक प्रजाति का जहरीला सर्प होता है।

    यह भी पढ़ें बांसडीह में विधायक केतकी सिंह के अपमान के खिलाफ महिलाओं का चूड़ी लेकर प्रदर्शन

    सर्पमित्र ने कहा कि सर्पदंश की घटना होने पर बिना देर किए पीड़ित को नजदीकी सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाना चाहिए।दवा पिलाने और झाड़ फूंक के चक्कर में नही पड़ना चाहिए।समय पर इलाज होने से सर्पदंश से पीड़ित की जान बचाई जा सकती है।उपनिरीक्षक त्रिलोचन प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा ने घटना की जांच कर बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालिका की मौत की खबर पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधानपति संजय सिंह ने स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए शासन से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

    प्रधान पति संजय सिंह ने बताया कि मृतक बालिका प्राथमिक विद्यालय कोठरा में कक्षा पांच की छात्रा थी। दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी।मृत बालिका के पिता संतलाल महाराष्ट्र के कोल्हापुर में किसी कंपनी में काम करते हैं।बेटी की मौत की खबर पाकर घर के लिए निकल चुके हैं। घटना से मां पार्वती और स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। एसआइ टीपी सिंह ने बताया कि बंजारी कलां गांव में बालिका की सर्पदंश से मौत हो गई है। ग्राम प्रधान की सूचना पर घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें : बल‍िया में पेड़ पर लटककर दी थी जान, मौत के बाद वायरल वीड‍ियो ने उजागर की चौंकाने वाली वजह

    comedy show banner
    comedy show banner