बलिया में पेड़ पर लटककर दी थी जान, मौत के बाद वायरल वीडियो ने उजागर की चौंकाने वाली वजह
बलिया के नगरा में अंकुर उर्फ गोलू सिंह नामक युवक की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मरने से पहले युवक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गांव के ही पांच लोगों पर एससी/एसटी एक्ट में फंसाकर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगा रहा है।

जागरण संवाददाता, नगरा (बलिया)। नगर थाना क्षेत्र के वीरचंद्रहा में मंगलवार को एक पेड़ पर फंदे से लटककर जाने देने वाले युवक अंकुर उर्फ गोलू सिंह के प्रकरण में बुधवार को नया मोड़ आ गया। मृत युवक का एक वीडियो इंटरनेट मीडया पर प्रचलित है, जिसमें वह गांव के पांच लोगों पर एससी, एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाकर गैंग्सटर लगवाने के नाम पर दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगा रहा है।
देखें वीडियो :
#Balia में एक युवक की मौत के बाद प्रसारित हो रहा वीडियो चर्चा में है। pic.twitter.com/GrWi6GvAxZ
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 3, 2025
हालांकि वीड़ियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। मरने से पहले बनाए गए वीडियो में अंकुर उर्फ गोलू सिंह यह भी कह रहा है कि एससी, एसटी एक्ट से बचकर रहना है, नहीं तो उसके जैसा ही हाल होना है। वह कह रहा है कि चरित्र पर दाग लेकर घूमने से अच्छा है कि जीवन को समाप्त कर लिया जाए। वीडियो प्रचलित होने के बाद आरोपित सकते में हैं, जबकि मृत युवक के स्वजन और गांव के लोगों में आरोपितों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : IIT BHU में पीसी राय हास्टल के छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु, परिजनों को आजमगढ़ में सूचित किया गया
स्वजनों का कहना है कि वीडियो में लगाए गए आरोप सही हैं और आरोपितों को सजा मिलनी चाहिए। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक पर थाने में मारपीट और आपसी झगड़े के तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं। वायरल वीडियो पर तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई होगी। वीडियो प्रचलित होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बलिया के नौरंगा में मिटता जा रहा गांव का अस्तित्व, फिर नदी में समा गए 24 मकान
बोले पुलिस अधिकारी
वीरचंद्रहा में एक पेड़ पर फंदे से लटककर जाने देने वाले युवक के प्रकरण में प्रचलित वीडियो की जानकारी है। स्वजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। नगरा के प्रभारी निरीक्षक को जांच के लिए लगाया गया है। जल्द ही सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।
ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, बलिया।
यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में 25,000 का इनामी गो-तस्कर गोविंद सिंह गिरफ्तार, नेटवर्क का हुआ खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।