Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनारस व सिटी स्टेशन पर पिक एंड ड्राप खत्म, तीन पहिया व चार पहिया की नई पार्किंग दर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 01:21 PM (IST)

    बनारस रेल मंडल ने यात्रियों की पार्किंग शुल्क संबंधी समस्या का समाधान किया है। अब पिक एंड ड्राप शुल्क नहीं लगेगा जिससे ठेकेदारों की मनमानी रुकेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वारों और वाराणसी सिटी स्टेशन पर नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले 10 मिनट के पिक एंड ड्राप पर भी शुल्क लगता था।

    Hero Image
    केवल पार्किंग करने पर ही शुल्क लगेगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बनारस रेल मंडल प्रशासन ने पार्किंग शुल्क को लेकर यात्रियों की समस्याओं का समाधान किया है। अब यात्रियों और उनके स्वजनों को केवल तब शुल्क देना होगा जब वे अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करेंगे।

    पिक एंड ड्राप (यात्रियों को छोड़ने और तुरंत लौटने) की कोई बाध्यता वाहन चालकों पर नहीं होगी। रेलवे स्टेशन का पार्किंग ठेकेदार यात्रियों को परेशान नहीं करेगा। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मी बिना कारण किसी वाहन को खड़ा नहीं होने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : अवैध पेड़ कटाई मामले में NGT ने BHU पर लगाया जुर्माना, 12 पेड़ों के खतरनाक होने की दलील खारिज

    पार्किंग ठेकेदारों की मनमानी अब समाप्त होगी। पहले पिक एंड ड्राप सुविधा में वाहनों को अधिकतम 10 मिनट तक सर्कुलेटिंग एरिया में रहने की अनुमति थी। यात्री एक प्रवेश द्वार से स्टेशन में प्रवेश कर पोर्टिको के पास यात्री को उतारते हुए दूसरे मुख्य द्वार से बाहर निकल जाते थे। इसी प्रकार, स्टेशन पर यात्रियों को लेने आने वाले वाहनों के लिए भी यही प्रक्रिया थी। अब पिक एंड ड्राप सुविधा समाप्त होने से ठेकेदारों की मनमानी पर रोक लगेगी, जिससे जनता को राहत मिलेगी।

    यह भी पढ़ेंबाढ़ की चोट से उबरने लगे गंगा घाट, सीढ़ियाें पर निखरने लगी जिंदगी, आर्थ‍िकी ने पकड़ी गत‍ि

    नई व्यवस्था का कार्यान्वयन पूर्वोत्तर रेल के बनारस रेलवे स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार (प्लेटफार्म नंबर एक और आठ) के साथ-साथ वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर किया गया है। बनारस रेलवे स्टेशन की पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर रहे एक युवक ने बताया कि तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का ठेका है, लेकिन विवशता में लोग बाइक भी खड़ी कर रहे हैं। हालांकि, उनसे अभी कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में इस द‍िन से बदलेगा मौसम, फ‍िलहाल हल्की बारिश की ही बनी है संभावना

    इससे पहले, बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और आठ की साइड में पार्किंग सुविधा उपलब्ध थी। गत जून माह में 14 तारीख को एक यात्री से मनमाने तरीके से पार्किंग शुल्क वसूला गया था। इस घटना की मीडिया में चर्चा होने पर तत्कालीन रेल मंडल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया था। इसके बाद आरपीएफ ने विधिक कार्रवाई भी की थी, जिसके कारण कुछ महीनों तक पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई थी।

    यह भी पढ़ें बनारस वालों... रेबीज से हो जाओ सावधान, यहां पांच माह से कुत्‍तों के बंध्‍याकरण का काम ठप पड़ा हुआ है

    अब रेलवे ने मंथन के बाद नई व्यवस्था को लागू करते हुए यात्रियों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। इस नई व्यवस्था से यात्रियों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि ठेकेदारों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा। इस प्रकार, बनारस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पार्किंग की नई व्यवस्था एक सकारात्मक बदलाव साबित होगी।

    यह भी पढ़ें Panchayat Chunav 2026 : प्रधान जी ध्‍यान दें... पंचायत चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी अंतिम चरण में