Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में दावों की सड़क पर कात‍िलाना गड्ढे, रिंग रोड पर दंपती की आखि‍रकार ले ली जान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:17 PM (IST)

    वाराणसी में हरहुआ से आजमगढ़ संपर्क मार्ग पर रिंग रोड के गड्ढों में बाइक सवार दंपती की दुखद मौत हो गई। राकेश मौर्य और उनकी पत्नी गुंजा मौर्य राजातालाब से दवा लेकर लौट रहे थे तभी हरिबल्लमपुर गांव के पास गड्ढे के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया।

    Hero Image
    ग्रामीणों में आक्रोश है क्योंकि रिंग रोड पर गड्ढों के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं।

    जागरण संवाददाता, (चोलापुर) वाराणसी। हरहुआ से आजमगढ़ संपर्क मार्ग तक रिंग रोड पर जगह-जगह हुए गड्ढों ने शुक्रवार की शाम बाइक सवार दंपती की जान ले ली। रिंग रोड पर हुए गड्ढे की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती सड़क पर गिर पड़े तभी अज्ञात चारपहिया वाहन उन्हें कुचलते हुए मौके से भाग निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी होते ही मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया। वहीं, रिंग रोड पर हुए गड्ढों से आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गरथौली (अनेवा) ग्राम निवासी राकेश मौर्य (31 वर्ष) अपनी पत्नी गुंजा मौर्य (27 वर्ष) को दवा दिलाने बाइक से राजातालाब गए थे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में साइबर ठगों के कॉल सेंटर का चीन में बैठे सरगना संग संबंधों का खुलासा, जानें पूरा प्रकरण

    लौटते समय जैसे ही दंपती रिंग रोड पर हरिबल्लमपुर गांव के समीप पहुंचे तभी सड़क पर हुए गहरे गड्ढे से अचानक उनकी बाइक उछल पड़ी और अनियंत्रित होकर दोनों सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। इस हादसे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर चोलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें ब‍िहार के फर्जी आइडी और पते पर तस्करों ने अचार की आड़ में बुक कराई थी शराब की बोतलें

    पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक राकेश दो भाइयों में छोटा था और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। उसे एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की खबर मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया। बदहाल सड़क से पहले भी कई वाहन हुए दुर्घटनाग्रस्त : प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस गड्ढे के कारण हादसा हुआ, वहां पहले भी कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं जिसमें चालक घायल हो चुके हैं।

    ग्रामीणों ने बताया कि ऐढ़े ग्राम से लेकर आजमगढ़ संपर्क मार्ग तक रिंग रोड पर जगह-जगह खतरनाक गड्ढे हो चुके हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर मरम्मत कर खानापूर्ति कर दी जाती है, लेकिन कुछ ही दिनों में सड़क फिर उसी स्थिति में आ जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते गड्ढों की मरम्मत की गई होती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में लाकअप से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में जख्मी

    comedy show banner
    comedy show banner