Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‍िहार के फर्जी आइडी और पते पर तस्करों ने अचार की आड़ में बुक कराई थी शराब की बोतलें

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:00 PM (IST)

    वाराणसी में कैंट स्टेशन पर पार्सल कर्मियों की सतर्कता से अचार की आड़ में शराब तस्करी का प्रयास विफल हुआ। तस्करों ने फर्जी आईडी से 32 कनस्तर शराब बुक कराई थी। पुलिस पार्सल हैंडलरों की भूमिका जांच रही है। स्कैनर मशीन पर सवाल उठे हैं सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी।

    Hero Image
    अचार की आड़ में बुक कराई थी शराब की बोतलें।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : ब‍िहार चुनाव में शराब की खलल डालने की साज‍िश रचने वाले शराब माफ‍िया की कारस्‍तानी अब धीरे धीरे उजागर हो रही है। ब‍िहार में तस्‍कर शराब पहुंचाकर कमाई कर रहे हैं तो दूसरी ओर शराब के जर‍िए चुनाव को प्रभाव‍ित करने की साज‍िश की परतें भी एक एक कर खुलने लगी हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल पूरे मामले में जीआरपी की शुरुआती जांच में सच्‍चाई उजागर हुई है। हाथ लगे सरगना से संबंधी सुराग म‍िला तो दूसरे दिन रहे भी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड में रहे और शक के दायरे में पूरी व्यवस्था बनी रही। 

    यह भी पढ़ें ब‍िहार के चुनाव में बनारसी अचार के नाम पर दारू का शुरूर, अचार के ड‍िब्‍बे से ब‍िहार में खपाई जा रही अंग्रेजी शराब

    कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल कर्मियों की सतर्कता से गुरुवार को अचार की आड़ में शराब भेजने की नाकाम हुई कोशिश मामले में दूसरे दिन नया तथ्य सामने आया। जीआरपी की जांच में तथ्य सामने आया कि तस्करों ने फर्जी आइडी से फर्जी पते पर शराब की बोतलों से भरी 32 कनस्तर के 16 पार्सल पैकेट बुक किए गए थे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही कि पार्सल हैंडलरों की भूमिका तस्करी में किस हद तक है। गिरोह पुलिस से बचाने के लिए जरूर कई कोशिशें की हैं, लेकिन जांच एजेंसी के हाथ कुछ ऐसे क्लू लगे है, जिससे मुख्य सरगना बच नहीं पाएगा। पार्सल कर्मियों की भूमिका पर भी कई लोगों ने सवाल उठाए।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी की सब्‍जी मंडी में देहरादून की ताजी हरी मटर पहुंची, कीमत मगर जेब पर पड़ेगी भारी

    पार्सल स्कैनर मशीन पर भी उठे सवाल

    पार्सल पैकेट से बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के बाद पार्सल स्कैनर मशीन पर भी सवाल उठे हैं। पिछले दिनों गड़बड़ी मिलने पर रेल प्रशासन ने स्कैनन मशीन संचालक पर जुर्माना लगाया था। स्कैनर मशीन की जहां तकनीकी जांच विशेषज्ञ से कराने का निर्णय लिया गया है, वहीं आपरेटरों की भूमिका पर भी गौर फरमाया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंश्री काशी व‍िश्‍वनाथ मंद‍िर के पुजार‍ियों का अब तीन गुना तक हो जाएगा वेतन, म‍िलेगा राज्‍यकर्मी का दर्जा

    सीसीटीवी कैमरों की नजरों में होंगे पार्सल स्कैनर मशीन

    स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि पार्सल मशीन पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिन्हें आरपीएफ कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। निगरानी के लिए कैमरे का एक्सेस उनके पास भी होगा। उन्होंने बताया कि पार्सल स्कैनर मशीन की स्क्रीनिंग लिपिक के पास भी होगी। काउंटर पर एक छोटा मानिटर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुकिंग काउंटर को स्कैनर मशीन के पास खोलने की योजना बनाई जा रही है।

    गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल: पार्सल पैकेट बुक कराने पहुंचे फुलवरिया के वरुणापुरी कालोनी निवासी पार्सल हैंडलर कृष्णा गुप्ता को जीआरपी ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। इसके पूर्व गुरुवार की देर रात पार्सल बाबू कृष्ण बिहारी मिश्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण की वजह से शाम की गंगा आरती दोपहर में, काशी में सूतक के दौरान बदल जाएगा धार्म‍िक आयोजन का समय

    comedy show banner
    comedy show banner