वाराणसी में लाकअप से भागा 25 हजार का इनामी बदमाश आधी रात को पुलिस मुठभेड़ में जख्मी
वाराणसी में 21 अगस्त को लॉकअप से फरार हुए एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। जलालीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस को बीते 21 अगस्त को चकमा देकर लाकअप से भागे बदमाश का गुरुवार देर रात जैतपुरा पुलिस से सामना हो गया। बदमाश ने दुस्साहस दिखाया तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दांए पैर में गोली जा लगी। बदमाश को गंभीर हाल में कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
भेलूपुर थाना अंतर्गत छाई बजरडीहा निवासी इरशाद उर्फ राजू के खिलाफ वाहन चोरी, सेंधमारी, मादक तस्करी के नौ मुकदमें हैं। जैतपुरा पुलिस को बदमाश की शिद्दत से तलाश थी, इसलिए कि वह लाकअप से फरार होकर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया था। इस बीच मुखबिर ने उसकी मौजूदगी जलालीपुरा रेलवे क्रासिंग के निकट वाशिंग लाइन के पास होने की सूचना थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र को दी।
पुलिस घेराबंदी की तो इरशाद सरेंडर करने के बजाए पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने जवाब में गाेली चलाई तो उसके दाएं पैर में जा लगी। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि बदमाश की फरारी के बाद डीसीपी गौरव बंसवाल ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
बदमाश के पास से एक तमंचा, एक जिंदा और खोखा बरामद हुआ है। एडीसीपी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ तमंचा रखने का एक और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चौकाघाट चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा, दारोगा जफर मेहंदी, कपिल देव यादव. सौरभ सिंह, जितेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, दिलशाद खान, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, कीर्ति रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।