वाराणसी में दो काल सेंटर पर पुलिस का छापा, अंतर राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का राजफाश
वाराणसी पुलिस ने दो कॉल सेंटरों पर छापा मारकर 29 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला भी शामिल है। ये ठग निवेश और शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को धोखा देते थे। वे दक्षिण और पश्चिम भारत के लोगों को निशाना बनाते थे और उनसे 31.33 लाख रुपये की ठगी की।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। दो काल सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने साइबर ठगी के अंतर राज्यीय गिरोह का राजफाश किया। काल सेंटर संचालक समेत 29 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक महिला भी शामिल है। साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर और अन्य दस्तावेज बरामद हुए। ठगों के गिरोह में शामिल एक महिला भी गिरफ्तार की गई है।
यह भी पढ़ें : सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्पताल में मौत, देखें वीडियो...
काल सेंटर के जरिए दक्षिण व पश्चिम भारत के लोगों को निशाना बनाया जा रहा था। पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है। पकड़े गए साइबर ठगों के बारे में डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि वाराणसी में संचालित होने वाले दो काल सेंटर से साइबर ठगी के 27 मामलों की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं। इनकी जांच वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट को दी गई थी।
यह भी पढ़ें : पायरिया की वजह से 37 की उम्र में ही गायब हो गए सारे दांत, डाक्टर ने बताया यह उपचार
जांच के दौरान पुलिस के रडार पर लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दू मंडी की रहने वाली ऋतिका यादव आई। उसके मोबाइल काल डिटेल, व्हाट्सएप चैट की जांच जानकारी मिली कि वह साइबर ठगी करने वाले गिरोह के लिए काम करती है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कि तो चेतगंज थाना क्षेत्र के मलदहिया में व सिगरा चौराहे के पास एंजल नाम से संचालित होने वाले सेंटरों की जानकारी मिली। पुलिस ने सिगरा काल सेंटर में छापा मारकर साइबर ठगी गिरोह के 26 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट लकड़ी की अलग-अलग दरें, नगर निगम निर्धारित करेगा दर
इसे छ्त्तीसगढ़ के कोरिया जिला के भरतपुर का रहने वाला कृष्ण कुमार, गाजीपुर के खानपुर का धनंजय चौहान, वाराणसी के शिवपुर का दिव्यांशु उपाध्याय, बिहार के भभुआ के भरखर का चंदन पांडेय, चंदौली के दूबेपुर का रहने वाला प्रखर द्विवेदी संचालित कर रहे थे। वहीं मलदहिया काल सेंटर को जौनपुर के त्रिलोचन महादेव का धीरज दुबे व चंदौली का शिवम यादव संचालित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में साइबर ठगों के काल सेंटर पर पुलिस का छापा, महिला सहित 29 लोग हिरासत में
निवेश व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के बहाने करते थे ठगी
साइबर ठग काल सेंटर को निवेश व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग में सुझाव देने वाली एजेंसी बताते थे। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर शेयर मार्केट निवेश से जुड़ा भ्रामक विज्ञापन डालते थे। इसके जरिए संपर्क करने वालों की पूरी जानकारी जुटाते थे। निवेश करने वालों का डिमैट अकाउंट खुलवारकर उनके खातों का एक्सेस अपने कब्जे में ले लेते थे। निवेश करने वालों को निवेश और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का आफर देकर अधिक से अधिक निवेश कराते थे। उसके बाद मार्केट में नुकसान दिखाकर ठगी करते थे।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा
निशाने पर थे दक्षिण व पश्चिम भारत के लोग
साइबर ठगों के निशाने पर दक्षिण व पश्चिम भारत के लोग थे। दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के साथ पश्चिम भारत के महाराष्ट्र, गुजरात के लोगों को जाल में फंसाया जाता था। साइबर ठग इन क्षेत्र के लोगों की रुपये कमाने की रुचि और संपन्नता को देखते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाते थे। इन क्षेत्रों की स्थानीय भाषा में विज्ञापन किया जाता था। इस विज्ञापन के जरिए जो लोग संपर्क करते थे काल सेंटर में काम करने वाले साइबर ठग गिरोह के सदस्य उनकी भाषा में बात करते हुए, चैट करते हुए निवेश के सुझाव देते थे। इसके लिए काल सेंटरों में भाषा के जानकारों को नियुक्त किया जाता था। काल सेंटर पिछले तीन साल से संचालित हो रहे थे।
यह भी पढ़ें : रेल पटरी से बिजली के सफल उत्पादन के बाद भविष्य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीडियो...
सभी के थे अलग-अलग नाम
काल सेंटर में काम करने वालों को सबसे पहले एक छद्म नाम दिया जाता था। इस नाम का ही इस्तेमाल करके गिरोह का सदस्य लोगों के बातचीत करता था। इसके साथ ही सभी को टारगेट दिया जाता था। काल करने या ठगी से हासिल रुपये मंगाने के लिए फर्जी तरीके से हासिल मोबाइल सिम व बैंक खातों का इस्तेमाल किया जाता था।
साइबर ठगों के पास यह हुआ बरामद
पकड़े गए साइबर ठगों के पास से 12 लैपटाप, एक टैब, 54 मोबाइल फोन, छह आधार कार्ड, 15 डेबिट, क्रेडिट कार्ड, 15 चेकबुक, 13 पासबुक, चार लेटर पैड बरामद हुए।
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को गड़ासे से काट डाला
51 पुलिसकर्मियों की टीम लगातार करती रही काम
साइबर ठगों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी क्राइम सवरणन टी के निर्देश में एसीपी क्राइम विदुष सक्सेना व एसीपी चेतगंज डा. ईशान सोनी के नेतृत्व में 51 पुलिसकर्मियों की टीम एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार काम कर रही थी। बीते बुधवार की दोपहर में दोनों काल सेंटर में छापेमारी करके हुए पुलिस ने 29 साइबर ठगों को गिरफ्तरा किया। देर रात तक उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाती रही। साइबर ठगो के गिरोह को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के लिए अधिकारी अनुमोदन करेंगे।
ठगी के 27 मामले आए सामने
वाराणसी में पकड़े गए साइबर ठगों के खिलाफ 27 मामले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में 31.33 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस इनके द्वारा ठगी के और मामलों की जानकारी जुटा रही है। ठगी के मामले और रकम काफी ज्यादा होने की आशंका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।