वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा
वाराणसी के दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में मुस्लिम पक्ष ने नगर निगम को कागजात सौंपे। शिया वक्फ बोर्ड ने जमीन को अपनी संपत्ति बताया और कहा कि इस मामले पर 35 सालों से मुकदमा चल रहा है। भाजपा पार्षद के दावे के बाद नगर निगम की टीम कब्जा लेने गई थी पर विरोध के बाद लौट आई।

दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के पीछे स्थित बाराती बेगम जनाना व मर्दाना इमामबाड़ा की जमीन विवाद मामले में बुधवार को मुतबल्ली नवाब प्यारे हुसैन के पुत्र नवाब साजिद हुसैन ने नगर निगम व एडीएम सिटी कार्यालय में अपने पक्ष में कागजत जमा किए। इसे नवाब विलायती बेगम उर्फ नवाब बराती बेगम पत्नी नवाब शमशुदौला बहादुर इमामबाड़ा के तौर पर जाना जाता है।
यह भी पढ़ें : सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्पताल में मौत, देखें वीडियो...
साजिद हुसैन ने इस बात की जानकारी देते हुए दावा किया कि इस जमीन पर 35 वर्षों से ही कोर्ट में नगर निगम से मुकदमा लंबित है। यह जमीन नगर निगम की नहीं है बल्कि शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश की है। क्षेत्रीय भाजपा पार्षद अक्षयवर सिंह ने नगर निगम की रविवार को हुई साधारण बैठक में वफ्फ किए गए इस इमामबाड़े को नगर निगम की संपत्ति बताई थी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दो काल सेंटर पर पुलिस का छापा, अंतर राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का राजफाश
इसके बाद महापौर अशोक तिवारी के आदेश पर नगर निगम की टीम सोमवार को वहां अपना कब्जा लेने पहुंच गई। टीम नगर निगम का बोर्ड लगा ही रही थी कि मुस्लिम पक्ष के भारी विरोध के बीच टीम को बैरंग वापस आना पड़ा। इस मामले में एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कागजातों की जांच करने के बाद कार्यवाई का आदेश दिया था।
नगर निगम के अधिकारियों ने बुधवार की शाम तक कागजात लेकर आने की मोहलत मुस्लिम पक्ष को दी थी। इसी क्रम में एसीपी भेलूपुर कार्यालय में बैठक होने वाली थी। बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई।
यह भी पढ़ें : अफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर मामले में उमर अंसारी की जमानत याचिका खारिज
इस विवाद में आखिरकार गुरुवार शाम चार बजे से भेलूपुर एसीपी कार्यालय दुर्गाकुंड में नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट व मुस्लिम पक्ष की मीटिंग आयोजित की गई। नगर निगम की ओर से अनिल यादव, जोनल अधिकारी भेलूपुर कृष्ण चंद्र, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी आलोक वर्मा, पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार शामिल हो रहे हैं। मुस्लिम पक्ष की ओर से इमामबाड़े के मुतबल्ली नवाब प्यारे हुसैन उनके पुत्र नवाब साजिद हुसैन भी शामिल हुए और अपना पक्ष रखा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।