Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्‍पताल में मौत, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:18 PM (IST)

    वाराणसी के सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने एक कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह हुई इस घटना में बदमाशों ने अरिहंत नगर कॉलोनी में महेंद्र को कनपटी पर गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image
    सारनाथ में कालोनाइजर की गोली मारकर हत्‍या।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। सारनाथ के सिंहपुर स्‍थ‍ित अरिहंत नगर कालोनी में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार सुबह करीब नौ बजे कालोनाइजर को कान पर सटा कर गोली मार दी गई। इस वारदात में कालोनाइजर की अध‍िक खून बहने से मौत हो गयी। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी प्रसार‍ित हो रही है ज‍िसमें मृतक की बाइक के करीब आकर कनपटी पर गोली मारने के बाद आरोप‍ित भागते द‍िख रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर‍िजनों के अनुसार जमीन देखने के लिए किसी ने उनको फोन किया था। इसके बाद महेंद्र गौतम जमीन दिखाने के लिए अरिहंत नगर कालोनी सिंघपुर सारनाथ में आए थ। घटना स्थल पर पीछे से आए बदमाशों ने दो गोली करीब से मार दी। पुल‍िस के अनुसार बदमाशों ने 32 बोर की प‍िस्‍टल का प्रयोग क‍ि‍या है। इस दौरान मौके से एक कारतूस भी बरामद किया गया है। दोनों गोली एक ही बार में चल गई थी। 

    बोले डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार :

    वारदात के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक से जाते समय स्‍पीड ब्रेकर पर कालोनाइजर की गत‍ि धीमी होते ही दूसरी बाइक साथ में आकर धीमी हो जाती है। बाइक के धीमा होते ही दूसरी बाइक पर सवार एक युवक हाथ में प‍िस्‍टल लेकर गोली चला देता है। गोली लगते ही महेंद्र बाइक सह‍ित मौके पर गि‍र पड़ते हैं। इस बीच युवक दूसरी बार भी फायर करता नजर आता है। वहीं इस दौरान पास ही जा रही एक मह‍िला भी वारदात को देखकर घबराई हुई नजर आती है। वारदात के बाद डीसीपी अपराध सरवरण टी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। 

    देखें वीड‍ियो :

    यह भी पढ़ें वाराणसी में साइबर ठगों के काल सेंटर पर पुलिस का छापा, 25 लोग हिरासत में

    वाराणसी में प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में हमलावरों को पकड़ने के लिए पुल‍िस ने पांच टीमें बनाई हैं। वहीं वारदात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तो परिवार के लोगों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज क‍िया गया है। वहीं पूछताछ में परिवार के लोगों ने दो लोगों पर आशंका जताई है। 

    वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी है। सारनाथ के सिंहपुर गांव के अरिहंतनगर कालोनी में सुबह नौ बजे के लगभग नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर रहे कालोनाइजर महेंद्र गौतम (54) के कनपटी पर प‍िस्टल सटा के तीन राउंड गोली मार दी गई। एक गोली महेंद्र के कनपटी पर लगी जिसे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गए उसके बाद बदमाशों ने दो राउंड गोली और चलाए जिसे दूसरी गोली उनके गर्दन पर लगी, तीसरी गोली बाईक पर लगी है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा

    पर‍िजनों के अनुसार रोजाना की तरह गुरुवार को भी सुबह वह अपने मकान बुद्धा सिटी से कार्य क्षेत्र अरिहंत नगर बाइक से आए उनके पीछे ही नकाबपोश बाइक सवार सुनील यादव के मकान के सामने ब्रेकर पर बाइक धीमे होते ही गोली मार दिए। बाइक सवार कालोनी का रास्ता पकड़ कर रिंगरोड के रास्‍ते कर भाग गए। कालोनी के सुनील यादव घायल को मलदहि‍या स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां मृत घोष‍ित कर द‍िया गया।

    यह भी पढ़ेंरेल पटरी से ब‍िजली के सफल उत्‍पादन के बाद भव‍िष्‍य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीड‍ियो...