आजमगढ़ में संपत्ति विवाद को लेकर बेटे ने मां को गड़ासे से काट डाला
आजमगढ़ के अतरौलिया में संपत्ति विवाद में प्रणव कुमार ने अपनी 55 वर्षीय मां विजयकांत पांडेय की गड़ासे से हत्या कर दी। प्रणव संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपनी मां और भाई से झगड़ता था। गुरुवार को उसने अपनी मां से विवाद के बाद उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रणव कुमार ने गुरुवार को लगभग 11.30 बजे धारदार हथियार से अपनी 55 वर्षीय मां विजयकांत पांडेय की हत्या कर दी। घटना के बाद प्रणव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्पताल में मौत, देखें वीडियो...
गांव निवासी गोपाल पांडेय का निधन लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था। उनकी पत्नी विजयकांत अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडेय के साथ घर में रहती थीं, जबकि बड़ा बेटा प्रणव आजमगढ़ में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में निवास करता था। गोपाल के निधन के बाद संपत्ति को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था। दो हिस्से दोनों बेटों को मिले थे, जबकि एक हिस्सा विजयकांत के पास था। चूंकि विजयकांत छोटे बेटे के साथ रहती थीं, इसलिए उनके हिस्से की खेती प्रवीण ही देखता था।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में साइबर ठगों के काल सेंटर पर पुलिस का छापा, महिला सहित 29 लोग हिरासत में
प्रणव अक्सर संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने छोटे भाई और मां से झगड़ता रहता था। गुरुवार को जब वह घर पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसका छोटा भाई प्रवीण आजमगढ़ राशन पहुंचाने गया है। इस दौरान उसने अपनी मां से एक बार फिर संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब विजयकांत ने इस पर सहमति नहीं जताई, तो प्रणव ने गड़ासे से उनकी गर्दन पर वार कर दिया। विजयकांत लहूलुहान होकर वहीं गिर गईं। जब तक आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचते, तब तक प्रणव फरार हो चुका था।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर अजय प्रताप सिंह और अतरौलिया के एसओ अमित मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल का मुआयना किया। इस घटना ने गांव में हड़कंप मचा दिया है और लोग इस वारदात को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : रेल पटरी से बिजली के सफल उत्पादन के बाद भविष्य की योजना तैयार, रेलवे करने जा रहा यह काम, देखें वीडियो...
प्रणव की इस हरकत ने न केवल एक मां की जान ली, बल्कि परिवार में चल रहे संपत्ति विवाद को भी उजागर किया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और प्रणव की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने समाज में पारिवारिक संबंधों की जटिलता और संपत्ति के विवादों के खतरनाक परिणामों को एक बार फिर से रेखांकित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।