Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात करोड़ शासकीय धन गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्‍ल्‍यू टीम ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:31 PM (IST)

    गाजीपुर में पर्यटन विकास कार्यों में 7 करोड़ के गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्यू ने लखनऊ से गिरफ्तार किया। 2012-13 में विभिन्न स्थलों के सौंदर्यीकरण योजनाओं में अनियमितता पाई गई जिससे सरकारी धन का नुकसान हुआ। इस मामले में 26 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई जिनमें से एक को वाराणसी सेक्टर की टीम ने गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    आरोपी को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वर्ष 2012-13 के दौरान जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत स्थित 05 स्थलों जिसमें परेमन शाह का तालाब, सेवराई चीरा का पोखरा, माँ कामाख्याधाम गहमर, देवकली स्थल एवं कीनाराम स्थल, देवल, शामिल है, का पर्यटन विकास और सौन्दर्याकरण योजनाओं हेतु चयन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन द्वारा उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, वाराणसी इकाई को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया था। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के द्वारा इन स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ेंकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीड‍ियो...

    जिससे सरकार को लगभग सात करोड़ रूपये की शासकीय धन की क्षति हुई। इस सम्बन्ध में श्री अविनाश चन्द्र मिश्र, संयुक्त निदेशक पर्यटन वाराणसी द्वारा दिनांक 12 स‍ितंबर 2017 को गाज़ीपुर जिले के थाना गहमर पर कार्यदायी संस्था एंव ठेकेदारों के विरूद्ध शासकीय धन गबन किये जाने का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

    इस अभियोग में साक्ष्य संकलन पश्चात कुल 26 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी, जिसमें यह अभियुक्त भी वांछित था। अभियुक्त द्वारा कार्यरत स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में तनवीर अख्‍तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब पर‍िजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी

    उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त आजाद सिंह पुत्र श्री कृपाल सिंह निवासी ग्राम कुचौली थाना विधना जनपद औरैया हाल पत्ता बंगला बाजार, थाना आशियाना, लखनऊ को सोमवार की शाम बंगला पुल चौराहा, आशियाना लखनऊ से ईओडब्ल्‍यू वाराणसी सेक्टर के क्रैक टीम के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के द्वारा गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।

    अभियुक्त की गिरफ्तारी गहमर जनपद गाजीपुर अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी। टीम में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी छेदी सिंह, मुख्य आरक्षी सरफराज अंसारी, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी शाम‍िल रहे।

    यह भी पढ़ें : मीरजापुर से तय होता है भारत का मानक समय, जानिए कैसे तय हुआ था इंडियन स्टैंडर्ड टाइम

    comedy show banner