काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीडियो...
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बिड़ला छात्रावास और आईआईटी के छात्रों के बीच झड़प हुई जिससे परिसर में तनाव बढ़ गया। बिड़ला छात्रावास के छात्रों द्वारा आईआईटी के छात्रों पर हमला किया गया जिसके बाद जवाबी पथराव हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिड़ला छात्रावास और आईआईटी के छात्रों के बीच हुई झड़प ने परिसर में तनाव पैदा कर दिया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। रात में बीएचयू परिसर में दंगल का माहौल बना रहा। मुंह पर कपड़ा बांधकर छात्रों का हुजूम डंडा और ईंट पत्थर लेकर बवाल करता रहा तो पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर उपद्रव को शांत कराने के लिए आधी रात के बाद भी चक्रमण करती रही।
थाना प्रभारी निरीक्षक लंका, राजकुमार शर्मा ने बताया कि बिड़ला छात्रावास के रास्ते आईआईटी के छात्र जा रहे थे, तभी किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ। इस विवाद के चलते आईआईटी के छात्रों पर बिड़ला के छात्रों ने हमला कर दिया। पूर्व में भी विवि में बवाल होने की वजह से विवि प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है। हालांकि दूसरी ओर आइआइटी के छात्र सुबह चार बजे तक डायरेक्टर आफिस पर जुटे रहे।
बीएचयू में रविवार की रात आइआइटी व बिड़ला छात्रावास (स) के छात्र आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले। छात्रावास के बाहर की सड़क देर तक रणभूमि बनी रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पथराव तो बंद हुआ लेकिन तनाव बना रहा।
देखें वीडियो :
#BHU में देर रात छात्रावास के छात्रों के बीच बवाल होने के बाद परिसर में तनाव बना हुआ है। #Varanasi pic.twitter.com/QAl44OUERn
— Abhishek sharma (@officeofabhi) September 1, 2025
घटना के बाद, आईआईटी के छात्र अपने हास्टल लौटकर अन्य छात्रों को इस घटना की जानकारी देने लगे। इसके परिणामस्वरूप, बड़ी संख्या में आक्रोशित छात्र बिड़ला छात्रावास पहुंच गए और वहां ईंट-पत्थर फेंकने लगे। इस पर बिड़ला के छात्रों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पथराव शुरू कर दिया।
सुरक्षाकर्मियों की सूचना पर लंका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। चौकी प्रभारी सौरभ तिवारी ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन छात्रों का आक्रोश सुबह भी बना रहा।
चर्चा है कि देर रात बीएचयू आइआइटी के दो छात्र बिड़ला छात्रावास के सामने की सड़क से होकर जा रहे थे। इसी दौरान छात्रावास के छात्रों ने उन्हें रोक लिया। रात दस बजे के बाद आइआइटी परिसर में बाहरियों के जाने पर लगी रोक पर आपत्ति जताई।
दोनों छात्रों से बिड़ला छात्रावास की तरफ न आने की हिदायत देते हुए मारपीट करने लगे। किसी तरह से हमलावरों के चंगुल से बचकर आइआइटी के छात्र अपने परिसर में पहुंचे और छात्रों को घटना की जानकारी दी। इससे बाद बड़ी संख्या में छात्र एकत्रित होकर बिड़ाल (स) के सामने पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। यह देखकर बिड़ला (स) के छात्रों ने भी पथराव किया।
देर तक दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलते रहे। सूचना मिलने पर प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी और लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्रों को दोनों समूहों हो हटाया। बिड़ाल (स) के छात्रों को उनके कमरे में वापस भेजा। आइआइटी के छात्रों पर उनके परिसर में भेज दिया।
इससे बवाल तो शांत हो गया लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर देर रात तक पुलिस परिसर में मौजूद रहे। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि आइआइटी के छात्रों संग मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है। सुबह से ही परिसर में हालांंकि गहमागहमी का माहौल बना रहा और बवाल को लेकर विभागों के बीच चर्चा बनी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।