Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में तनवीर अख्‍तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब पर‍िजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:27 PM (IST)

    वाराणसी में छेड़खानी के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाली महिला को धमकी मिली है। एक वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी गौरव कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो में एक व्यक्ति मुस्लिम महिला को गाली देता दिख रहा है। पीड़िता ने भेलूपुर के एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रसार‍ित वीड‍ियो में एक व्‍यक्‍त‍ि मुस्‍ल‍िम मह‍िला को गाली देता नजर आ रहा है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। छेड़खानी के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराने और उसकी पिटाई करने वाली महिला को धमकी दी गई है। धमकी का वीडीओ प्रसारित होने की बात संज्ञान में आने पर एसीपी गौरव कुमार ने जांच कराई। इस संदर्भ में मुस्‍ल‍िम मह‍िला को गाली देते एक व्‍यक्‍त‍ि का वीड‍ियो वायरल होने के बाद से ही प्रकरण दोबारा चर्चा में आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत कहा कि महिला पुलिस पीड़िता का बयान दर्ज करने गई है। रिपोर्ट आते ही धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। पीड़ित महिला ने भेलूपुर के एक मुस्लिम युवक के खिलाफ छेड़खानी के विरोध में आवाज उठाकर सुर्खियों में आई है। अब प्रसार‍ित हो रहे वीड‍ियो में आरोप‍ित के समर्थक गाली गलौज के साथ ही मह‍िला संग अभद्रता भी करते नजर आ रहे हैं। 

    यह था पूरा प्रकरण वाराणसी में तनवीर अख्तर ने युवती से की छेड़खानी, महि‍लाओं ने जमकर थप्‍पड़ बरसाए फ‍िर पुल‍िस ने संभाला मोर्चा, देखें वीड‍ियो...

    दरअसल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार भेलूपुर क्षेत्र के तिलभांडेश्वर की एक गली में एक मुस्‍ल‍िम युवती के साथ वाहन से जाते समय तनवीर अख्‍तर नामके युवक ने बैड टच करने के साथ ही अश्लील करकत की ज‍िसके पूरे साक्ष्‍य सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। युवक की अचानक अभद्रता से वह युवती भी बुरी तरह परेशान हो गई। मगर इस घटना के बाद युवती ने तय क‍िया क‍ि आरोप‍ित को सबक स‍िखाना है। सबसे पहले युवक को पकड़ कर थप्‍पड़ों से प‍िटाई की और भी उसपर व‍िध‍िक कार्रवाई भी की है।

    यह भी पढ़ेंकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीड‍ियो...

    यह था पूरा मामला

    भेलूपुर थाना क्षेत्र के तिलभाण्डेश्वर मोहल्ले में रहने वाली एक युवती अपने घर से निकाल कर रेवड़ी तालाब सड़क की तरफ जा रही थी। तभी पीछे से आए उसी मोहल्ले का रहने वाला मनचला तनवीर अख्तर युवती के पीछे से बैड टच करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए मौके पर बाइक से भाग जाता है। युवती ने घटनाक्रम को जाकर अपने घर पर बताया। इसके बाद युवती के परिजनों ने आरोपी को गुरुवार को ही पड़कर जमकर धुनाई कर दी। साथ ही पुलिस से शिकायत भी किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

    इसके बाद घटना का वीडियो प्रसार‍ित होने के बाद डीसीपी काशी के संज्ञान में मामला आने के बाद उनकी फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को तिलभांडेश्वर पार्क के पास से हिरासत में लिया है। युवती के परिजनों का आरोप है क‍ि तनवीर अख्तर इसके पहले भी मोहल्ले में रहने वाली कई महिलाओं और युवतियों के साथ अश्लील हरकत व छेड़खानी कर चुका है। शिकायत करने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से उसका मनोबल बढ़ गया था। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर त्रिपाठी ने आरोप‍ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर व‍िधि‍क कार्रवाई की थी। 

    यह भी पढ़ें जौनपुर में सुबह की सैर पर निकले प्रधानाध्यापक को बदमाशों ने मारी गोली, लूट का प्रयास विफल