यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों का आवेदन शुरू, प्रधानाचार्यों को मिला यह जिम्मा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 12 के छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्रों के परीक्षा शुल्क जमा करने और आनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। इसके बाद अब प्रधानाचार्यों पर अधिक जिम्मा आ गया है।
मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2026 के लिए कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा शुल्क प्राप्त करने, आवेदन पत्र आनलाइन भरने की तिथि भी तय कर दी दी गई है। इसके तहत एक सितंबर तक हर हाल में कालेज की ओर से छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करना होगा।
यही नहीं विद्यार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि, जेंडर, विषय एवं फोटो में कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी भी तय की गई है। अगर कोई गलती होती है तो 12 सितंबर तक हरहाल में संशोधित करना होगा। परिषद ने नकेल कसते हुए निर्देश दिया है कि सभी जिला विद्यालय निरीक्षक सभी विद्यालयों से इस आशय का एक प्रमाणपत्र भी लेना होगा कि उनके विद्यालय में वर्ष 2026 की परीक्षा के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराए जा चुके हैं और एक भी विद्यार्थी का आवेदन अपलोड होने से छूटा नहीं है।
यह भी पढ़ें : बलिया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो...
परिषद के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है। साथ ही सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुरूप परीक्षा वर्ष-2026 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत, व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन अपलोड समय से कराया दिया जाए।
यह भी पढ़ें : भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेमिका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीडियो...
संस्था के प्रधान द्वारा सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा शुल्क का कोषपत्र पांच प्रतियों में तैयार करके अपने ही जनपद के कोषागार में जमा किया जाएगा। कोषपत्र की दो प्रतियां कोषागार, एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक के पास, एक प्रति नामावली के साथ परिषद कार्यालय को प्रेषित की जाएगी तथा एक प्रति संस्था के प्रधान द्वारा विद्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों से से संकलित कोषपत्रों का सत्यापन अधिकतम एक माह के अंदर कोषागार से करा लेना अनिवार्य होगा। इसके बाद सत्यापन की वस्तुस्थिति, संस्तुति से परिषद के संबंधित क्षेत्रीय सचिव को अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दो की मौत के बाद गिरधरपुर में फिर मिले डायरिया के दो मरीज, दहशत में ग्रामीण
कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
एक सितंबर : इस तिथि तक विद्यालयों के प्रधान द्वारा सभी अर्ह छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कराना होगा।
छह सितंबर : इस तिथ तक विद्यालयों के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों को पदिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
सात से 12 सितंबर : इस तिथि के बीच में वेबसाइट पर अपलोड विवरणों नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथ, जेंडर, विषय फोटो को भली-भांति चेकर ही वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद अपडेशन प्रतिबंधित हो जाएगा।
12 से 20 सितंबर : इस तिथि के बीच अपलोड विवरणों की जांच कर संशोधित किया जा सकता है। इस अवधि में किसी नए छात्र का विवरण अपलोड स्वीकार नहीं होगा।
30 सितंबर तक : इस तिथि तक संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं संबंधित कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भेजना होगा।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में मालवीय पुल पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।