वाराणसी में दो की मौत के बाद गिरधरपुर में फिर मिले डायरिया के दो मरीज, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी में चौबेपुर के गिरधरपुर गांव में डायरिया से दो और नए मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दवाएं दीं और दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को दो लड़कियों की डायरिया से मौत हो गई थी जबकि कुछ अन्य का इलाज चल रहा है।
जागरण संवाददाता, (चौबेपुर/चिरईगांव) वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक में दो युवतियों की डायरिया से मौत के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति है। गिरधरपुर की दलित बस्ती में रविवार को डायरिया के दो और मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गिरधरपुर पहुंचे और ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही जरूरी दवाओं का वितरण किया।
परिजनों ने बताया कि सुग्गी देवी की बेटी परी (7 वर्ष) को शनिवार को देर रात उल्टी व दस्त शुरू हो गयी, थोड़ी ही देर में हालत गंभीर हो गयी।गांव की आशा कार्यकर्त्री रानी देवी ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी जिसकी सहायता से परिजनों ने उसे सीएचसी नरपतपुर पर भर्ती कराया। वहीं रविवार को उसी बस्ती के अशोक कुमार (45 वर्ष) भी उल्टी दस्त से पीड़ित हो गये।
यह भी पढ़ें : बलिया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो...
सूचना पर पहुंचे पीएचसी चिरईगांव के चिकित्साधिकारी डा. सतोष कुमार ने उसका उपचार घर पर ही शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सम्भावित डायरिया के चपेट में आने से गांव की प्रतिमा व अन्तिमा की मौत हो गयी थी। जबकि अनुष्का, तनु, नीता व रमवन्ती का उपचार चल रहा है।
रविवार को सीएमओ डा. सन्दीप चौधरी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ डा.अमित सिंह व पीएचसी प्रभारी डा मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन स्वास्थ्य कर्मचारियों का दल गिरधरपुर गांव में पहुंचा। घर पर उपचार करा रहे पीड़ित अशोक कुमार का हाल जाना। शिविर लगाकर सन्दिग्ध मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं दी गयी।
यह भी पढ़ें : भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेमिका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीडियो...
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने गांव के हैण्डपम्पों के पानी का सैम्पल लिया। उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि पूरी बस्ती गन्दगी की भरमार है, चारों ओर घास -फूस झाड़ियां हैं। दूषित पानी व गन्दगी ही डायरिया फैलने का प्रमुख कारण है। चिकित्सकों ने ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी। सभी घरों में क्लोरीन की गोलियां दी गयीं, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी शरद पाण्डेय, डा. सन्तोष कुमार, कमलसेन, मलेरिया निरीक्षक अनुराग मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।