भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेमिका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीडियो...
भदोही के फत्तूपुर में रविवार सुबह एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते मोबाइल टावर पर चढ़ गया जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक पवन पांडेय अपनी प्रेमिका को बुलाने और उससे शादी कराने की मांग कर रहा था। पुलिस और प्रशासन उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं है।
जागरण संवाददाता, भदोही। जिले के याकूबपुर क्षेत्र के फत्तूपुर में रविवार की सुबह एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक प्रेम प्रसंग के चलते आहत होकर सुबह करीब नौ बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सुबह दस बजे के बाद से शुरू ड्रामा प्रेमिका से मोबाइल पर बात करने और अधिकारियों के आश्वासन के बाद 1.20 बजे उतर गया।
युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी भीड़ जुट गई। इसके साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक का नाम पवन पांडेय है और वह याकूबपुर गांव का निवासी है।
देखें वीडियो :
#Bhadohi में रविवार की सुबह याकूबपुर गांव का एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। युवक की मांग है कि उसकी प्रेमिका को बुलाकर उसकी शादी कराई जाए। pic.twitter.com/LT9PfUCsCh
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 24, 2025
पवन पांडेय ने बताया कि वह जिस लड़की से प्रेम करता है, उसे बुलाने और उसकी शादी कराने की मांग कर रहा है। उसने स्पष्ट किया कि जब तक उसकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वह नीचे नहीं उतरेगा। इस दौरान मौके पर एसडीएम, सीओ, प्रभारी निरीक्षक, फायर ब्रिगेड और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सुबह से लेकर दोपहर तक युवक टावर पर चढ़ा रहा, जबकि पुलिस टीम लगातार उसे नीचे उतारने का प्रयास करती रही। युवक से मोबाइल पर बातचीत जारी रही, लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पवन पांडेय का यह कदम प्रेम में असफलता के कारण उठाया गया है। उसकी इस हरकत ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए हर संभव प्रयास करते रहे तो एक बजे के बाद सफलता मिल सकी
पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को समझने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार की घटनाएं न केवल युवक के लिए बल्कि उसके परिवार और समाज के लिए भी चिंता का विषय बन जाती हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे युवक को समझाने में मदद करें और उसे नीचे उतरने के लिए प्रेरित करें। युवक की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है कि वह सुरक्षित नीचे आ जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।