वाराणसी में मालवीय पुल पर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
वाराणसी के राजघाट मालवीय पुल पर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। युवक की पहचान अमन के रूप में हुई वह पारिवारिक आरोपों से परेशान था। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे समझाया और नीचे उतारा। बाद में उसके परिवार वाले भी पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। राजघाट मालवीय पुल पर रविवार दोपहर एक युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने की घटना ने वहां हड़कंप मचा दिया। युवक पुल पर लगी जाली के बाहर जाकर बैठ गया और कूदने की तैयारी करने लगा। इस दृश्य को देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना मिलते ही आदमपुर थाने की फैंटम-7 दल और अन्य पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम अमन पुत्र संदीप, निवासी डीएलडब्ल्यू मड़ौली नई बस्ती बताया। अमन ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों से तंग आकर जान देने आया था। आस पास आने जाने वाले लोगों ने देखा और मौके पर देखते ही देखते भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें : बलिया में अधीक्षण अभियंता विद्युत को भाजपा कार्यकर्ता ने मारा जूता, एक गिरफ्तार, देखें वीडियो...
पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर अमन को समझाने का प्रयास किया। उनकी कोशिशों के बाद, युवक ने अंततः पुल से नीचे उतरने का निर्णय लिया। इस दौरान युवक के स्वजन भी थाने पर पहुंचे और उन्होंने भी उसे समझाने का प्रयास किया। कुछ समय बाद, अमन अपने परिवार के साथ वहां से चला गया। हालांकि इस दौरान मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पुलिस प्रशासन को भी चिंतित कर दिया। आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक की मानसिक स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अक्सर मानसिक तनाव और पारिवारिक समस्याओं के कारण होती हैं।
यह भी पढ़ें : भदोही में टावर पर चढ़ गया युवक, बोला - "प्रेमिका को बुलाओ और उससे शादी कराओ तब उतरूंगा", देखें वीडियो...
अमन की इस घटना ने यह भी दर्शाया कि जब कोई व्यक्ति संकट में होता है, तो उसके लिए सभी को पहल करने की जरूरत है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने जिस तरह से अमन को समझाया, वह एक सकारात्मक उदाहरण है। सामूहिक प्रयासों से किसी की जान बचाने का बड़ा मौका था, गंगा में भारी बाढ़ को लेकर लोगों को युवक के डूबने की चिंंता को लेकर भी तत्परता लोगों ने बरती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।