प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज में दीवार पर गिरी पेड़ की डाल, चार लोगों की हालत गंभीर
वाराणसी के रामनगर में एक दुखद घटना में इमली के पेड़ की डाल गिरने से चाय की दुकान पर चाय पी रहे चार लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कालेज प्रशासन पेड़ की डाल कटवा रहा था। घायलों को लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाद (रामनगर) वाराणसी। रामनगर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक गंभीर घटना घटित हुई। एक विशाल इमली के पेड़ की डाल प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर गिर गई।
इस हादसे में डाल कालेज की दीवार पर गिरी और चाय की दुकान चपेट में आ गई, जिससे वहां चाय पी रहे चार लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब कालेज प्रशासन पेड़ की डाल काटवा रहा था।
यह भी पढ़ें : जामताड़ा नहीं अब बनारस बना साइबर क्राइम का नया हब, यह रिपोर्ट उड़ा देगी आपके होश...
हादसे में रामनगर के कोरौत की निवासी रानी और उनकी बच्ची दिव्या घायल हो गईं। रानी अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए लाल बहादुर चिकित्सालय पहुंची थीं। इसके अलावा, रामनगर की गीता, मिर्जाअली बेग और पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश की पुत्री छोटी भी घायल हुईं। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और दृश्य देखकर सन्न रह गए। मलबे में दबे लोगों को निकालकर पास के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हादसे के समय मलबा ऊपर और दुकान पूरी तरह उसके नीचे आ चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ काटने वाले लोगों ने डाल को संभालने की व्यवस्था जरूर की थी, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
यह भी पढ़ें : बिहार के चुनाव में बनारसी अचार के नाम पर दारू का शुरूर, अचार के डिब्बे से बिहार में खपाई जा रही अंग्रेजी शराब
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले की गंभीरता को समझे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
कालेज प्रवक्ता व प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने और स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद वर्षों पुराना इमली का पेड़ काटा जा रहा था। पेड़ की एक डाल पहले भी गिरी थी, जिसके बाद दीवार से सटी दुकान को हटाने के लिए भी कहा गया था। बावजूद इसके दुकानदार नहीं माने और आज घटना हो गई। विद्यालय प्रबंधन घायलों का इलाज करा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।