Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज में दीवार पर गिरी पेड़ की डाल, चार लोगों की हालत गंभीर

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:36 PM (IST)

    वाराणसी के रामनगर में एक दुखद घटना में इमली के पेड़ की डाल गिरने से चाय की दुकान पर चाय पी रहे चार लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब कालेज प्रशासन पेड़ की डाल कटवा रहा था। घायलों को लाल बहादुर शास्‍त्री चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    पेड़ की डाल ग‍िरने से चार लोग घायल हो गए।

    जागरण संवाद (रामनगर) वाराणसी। रामनगर कस्बे में शुक्रवार सुबह एक गंभीर घटना घटित हुई। एक विशाल इमली के पेड़ की डाल प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर गिर गई।

    इस हादसे में डाल कालेज की दीवार पर गिरी और चाय की दुकान चपेट में आ गई, जिससे वहां चाय पी रहे चार लोग घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब कालेज प्रशासन पेड़ की डाल काटवा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें जामताड़ा नहीं अब बनारस बना साइबर क्राइम का नया हब, यह र‍िपोर्ट उड़ा देगी आपके होश...

    हादसे में रामनगर के कोरौत की निवासी रानी और उनकी बच्ची दिव्या घायल हो गईं। रानी अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए लाल बहादुर चिकित्सालय पहुंची थीं। इसके अलावा, रामनगर की गीता, मिर्जाअली बेग और पड़ोस में रहने वाले ओमप्रकाश की पुत्री छोटी भी घायल हुईं। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और दृश्य देखकर सन्न रह गए। मलबे में दबे लोगों को निकालकर पास के लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

    हादसे के समय मलबा ऊपर और दुकान पूरी तरह उसके नीचे आ चुका था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ काटने वाले लोगों ने डाल को संभालने की व्यवस्था जरूर की थी, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई थी, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

    यह भी पढ़ेंब‍िहार के चुनाव में बनारसी अचार के नाम पर दारू का शुरूर, अचार के ड‍िब्‍बे से ब‍िहार में खपाई जा रही अंग्रेजी शराब

    इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए उचित सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है। प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले की गंभीरता को समझे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

    कालेज प्रवक्ता व प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया क‍ि वन विभाग से अनुमति प्राप्त करने और स्थानीय थाने को सूचना देने के बाद वर्षों पुराना इमली का पेड़ काटा जा रहा था। पेड़ की एक डाल पहले भी गिरी थी, जिसके बाद दीवार से सटी दुकान को हटाने के लिए भी कहा गया था। बावजूद इसके दुकानदार नहीं माने और आज घटना हो गई। विद्यालय प्रबंधन घायलों का इलाज करा रहा है।

    यह भी पढ़ें काशी में कल जन्‍मेगा लंकेश, गूंजेगा दशानन का चहुंओर अट्टहास तो श्री राम चढ़ाएंगे प्रत्‍यंचा

    comedy show banner
    comedy show banner