Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी में कल जन्‍मेगा लंकेश, गूंजेगा दशानन का चहुंओर अट्टहास तो श्री राम चढ़ाएंगे प्रत्‍यंचा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:25 AM (IST)

    काशी के रामनगर की विश्व प्रसिद्ध और यूनेस्‍को के हेर‍िटेज में शाम‍िल रामनगर की रामलीला शनिवार से शुरू हो रही है। पहले द‍िन लंकेश का जन्‍म होगा और लंकापत‍ि के जन्‍म के साथ ही रामनगर की रामलीला की शुरूआत हो जाएगी। इस रामलीला को देखने देश व‍िदेश से लोग काशी आते हैं।

    Hero Image
    यूनेस्‍को के हेर‍िटेज में शाम‍िल रामनगर की रामलीला।

    जागरण संवाददाता, (रामनगर) वाराणसी। यूनेस्‍को के हेर‍िटेज यानी धरोहर में शाम‍िल व‍िश्‍व प्रस‍िद्ध रामनगर की रामलीला की शुरुआत होने जा रही है। काशी के उपनगर रामनगर में शनिवार को को त्रेता उतर आएगा। अनंत चतुर्दशी पर रावण जन्म पर क्षीर सागर की झांकी के साथ मास पर्यंत चलने वाली विश्वप्रसिद्ध रामलीला का श्रीगणेश होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए देश-विदेश से लीलाप्रेमियों का आना शुरू हो गया है तो तैयारियां अंतिम दौर में हैं। गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों ने सभी लीला स्थलों का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। पहले दिन की लीला को रामबाग पोखरा व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। रावण जन्म लीला स्थल पर नगर निगम की ओर से पानी निकालने के साथ ही गिट्टी-बालू गिरा कर समतलीकरण किया गया। अन्य दिनों की लीला के लिए स्थलों की भी साफ-सफाई की गई। अयोध्या मैदान में रंग-रोगन पूर्ण कर लिया गया।

    किला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को दोपहर में किला रोड पर बग्घी का रिहर्सल किया जाएगा। रामलीला में प्रयोग होने वाले अन्य संसाधनों को भी ठीक कराया जाएगा। लीला में प्रयोग होने वाले पुतलों का निर्माण अंतिम चरण में है। पुतला निर्माणकर्ताओं ने बताया कि लीला के शुरुआती 15 दिनों में प्रयोग होने वाले पुतलों का निर्माण पूरा हो चुका है। अन्य लीला स्थलों पर रंग-रोगन का कार्य गुरुवार को पूर्ण कर लिया गया।

    सुरक्षा व्यवस्था के लिए मांगे 150 कांस्टेबल और 25 दारोगा

    रामनगर पुलिस की ओर से रामलीला ड्यूटी के लिए 150 आरक्षी, 25 दरोगा, पांच इंस्पेक्टर के साथ ही एक सीओ की मांग की गई है। रामलीला के दौरान यातायात व्यवस्था व डायवर्जन सुनिश्चित करने के लिए दो ट्रैफिक दारोगा व 25 आरक्षियों की मांग की गई है। चार घुड़सवार आरक्षियों की ड्यूटी लगाने को कहा गया है। इस बार तालाब से संबंधित लीलाओं के दौरान जल पुलिस भी लगाई जाएगी।

    अनंत फल देने वाली अनंत चतुर्दशी

    अनंत फलों को देने वाला अनंत चतुर्दशी व्रत भाद्र शुक्ल चतुर्दशी को रखा जाता है। इस बार यह व्रत पर्व छह सितंबर को पड़ रहा है। चतुर्दशी तिथि पांच-छह सितम्बर की मध्य रात्रि 1.41 बजे लगेगी जो छह सितंबर की मध्य रात्रि के बाद 12.57 बजे तक रहेगी। ज्योतिषाचार्य पं. ऋषि द्विवेदी के अनुसार तिथि विशेष पर स्नानादि कर व्रत संकल्प करना चाहिए।भगवान के निवास स्थान को सुशोभित कर चौकी इत्यादि पर श्रीहरि की नाग फणों से युक्त मूर्ति या चित्र स्थापित करना चाहिए। रेशम के धागों को हल्दी में डुबोकर 14 गांठों से पूरित करना चाहिए। इसे भगवान के पास रख कर मध्याह्न में पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन करना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner