वाराणसी के तुलसीपुर में कूड़े के ढेर में मिला कंकाल, फॉरेंसिक टीम ने किया साक्ष्यों का संकलन
वाराणसी के तुलसीपुर क्षेत्र में कूड़े के ढेर में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के टुकड़ों को इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा। पुलिस कंकाल की पहचान करने और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। तुलसीपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब कहीं से कूड़े में एक कंकाल लोगों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कंकाल के टुकड़ों को सावधानी से संकलित किया। जिस प्रकार से कंकाल की स्थिति है इसे कुछ समय पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची जांच टीम ने कंकाल को जांच के लिए लैब भेजने के साथ ही साक्ष्यों का संकलन कर कंकाल के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी कंकाल के बारे में कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस भी अब अंधेरे में तीर लगा रही है। हालांकि गुमशुदा लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में भैंस का बीमा कराने के नाम पर ठगी, युवक ने गंवाए लाखों रुपये, आप भी अलर्ट रहें
तुलसीपुर क्षेत्र में कूड़े में कंकाल देखे जाने के बाद इसके मानव का कंकाल होने की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी की स्थिति रही। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल के टुकड़ों को बोरे में भरवाने के साथ ही फॉरेंसिक टीम के सदस्य भी पहुंचे और साक्ष्यों का संकलन किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति के शव को तुलसीपुर क्षेत्र के कूड़े में फेंक दिया गया था।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में मानव कंकाल बरामद होने के बाद पुलिस पहुंची तो बोरी भरवाकर उसे जांच के लिए भेजी। कंकाल बरामदगी को लेकर आम जन में कई तरह की चर्चाएं बलवती होती रही। फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई थी। पुलिस अधिकारियों से बात नहीं हो पाने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बरामद कंकाल की असलियत क्या है।
तुलसीपुर स्थित भार शिवमंगल स्कूल के निकट कूड़ा इकट्ठा किया जाता है। शाम में चार बजे के करीब किसी ने कूड़े में मानव अंग देखा, जिसके कुछ देर बाद भी लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। किसी ने इत्तला दी तो डायल 112 पुलिस मौके पर जा धमकी। मौके पर देखने से मानव अंग प्रतीत हो रहे शरीर के कई भाग, ग्लब्स आदि पड़े थे। भेलूपुर थाना को सूचना दी गई तो फोर्स पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : Varanasi Flood Report : वाराणसी में गंगा का कहर जारी, बाढ़ से 90 गांव डूबे, हजारों लोग हुए बेघर
अधिकारियों को सूचना देने के बाद पुलिसकर्मी एक बोरी में बरामद अंगों को भरकर जांच कराने के बहाने से ले गए। पुलिस का कहना है कि बरामद अंग चमकदार दिख रहा है। जबकि मानव अंग होते तो निश्चित रूप से गंदे होते। इसलिए बरामद अंग शिक्षा में प्रयोग आने वाले हो सकते हैं। मौके से ग्लब्स आदि बरामद होने से कारण इस बात की संभावना प्रबल होती महसूस हुई। हालांकि असलियत तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।